PM मोदी ने आखिरी चरण से पहले बिहार के लोगों को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बातें...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar780193

PM मोदी ने आखिरी चरण से पहले बिहार के लोगों को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बातें...

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों के नाम पत्र लिखा है. ये पत्र पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस पत्र में उन्होंने बिहार की जनता से एनडीए पर भरोसा करने सरकार बनाने की बात की है. 

पीएम मोदी ने बिहारवासियों के नाम पत्र लिखा है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों के नाम पत्र लिखा है. इस पत्र पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस पत्र में उन्होंने बिहार की जनता से एनडीए पर भरोसा करने और एनडीए की बिहार में सरकार बनाने की बात की है. 

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने इस खत में कहा है कि बिहार में हर वर्ग के लोग आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं. यह आधुनिक बिहार की तस्वीर दिखाता है. बिहार में लोकतंत्र के महापर्व के दौरान मतदाताओं के जोश ने हम सब को और अधिक उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है. 

पीएम मोदी ने बिहार के लोगों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि डबल इंजन की ताकत बिहार को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाएगी. यहां देखें पीएम का बिहार के नाम पत्र-

इसके पहले बुधवार को पीएम ने वहां के निवासियों को साधने की कोशिश करते हुए कई ट्वीट किए. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार 'सुशासन' को पसंद करता है. उन्होंने हिंदी में किए गए कई ट्वीट्स के जरिए बिहार के लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया और 'आत्मनिर्भर बिहार' के लिए अपना दृष्टिकोण भी प्रकट किया, मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "पिछले दिनों मुझे बिहार के अपने भाइयों-बहनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने का अवसर मिला. सासाराम में पहली रैली से लेकर सहरसा में आखिरी रैली तक जनता ने हमेशा की तरह ढेर सारा प्यार दिया. एक जनसेवक के रूप में बिहार की भूमि का चरण स्पर्श मुझे जनसेवा के लिए और प्रतिबद्ध करता है."

मोदी राज्य के युवाओं और महिलाओं तक पहुंचे, जो उन्होंने अपनी रैली के माध्यम से किया. उन्होंने कहा कि बिहार में राजग की सभी रैलियों में एक समानता देखी कि युवा और महिला शक्ति की भागीदारी बढ़ी है.उन्होंने केंद्र की जन-धन, मुद्रा ऋण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना, उज्‍जवला और जल जीवन मिशन जैसी विकास योजनाओं पर जोर दिया.

fallback

मोदी ने यह भी कहा कि केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार के युवाओं को सुविधा, सुरक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान कर सकता है. उन्होंने बिहार में रोजगार के नए अवसरों का वादा किया. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना और स्टैंडअप इंडिया योजना के तहत बिहार को एक लाख करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.

fallback

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "राजग ने किसानों के लिए जितना किया और कर रहा है, उतना किसी ने कभी नहीं किया. मेगा फूड पार्क, आधुनिक कोल्ड चेन, एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर्स बिहार को आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्च र देंगे. कृषि उत्पाद संघों की बढ़ती संख्या छोटे किसानों की ताकत बढ़ाएगी, उन्हें बड़े बाजारों से जोड़ेगी."

प्रधानमंत्री ने राज्य के लिए 10 ट्वीट्स की अपनी श्रृंखला में कई बातें रखीं थी. इसके बाद आप पीएम ने बिहार के लोगों के नाम पत्र भी लिखा है. आपको बता दें कि 7 नवंबर को बिहार में आखिरी चरण का चुनाव है. इसके बाद 10 नवंबर को मतगणना होगी.