पटना: पुलिस ने शराब बनाने वाले गिरोह पर पॉस इलाके में की छापेमारी, सभी सामानों को किया नष्ट
Advertisement

पटना: पुलिस ने शराब बनाने वाले गिरोह पर पॉस इलाके में की छापेमारी, सभी सामानों को किया नष्ट

छापेमारी में शराब बनाने में उपयोग होने वाले महुआ समेत अन्य कई सामानों मिले जिसे वहीं पर नष्ट कर दिया गया. हालांकि मौके से शराब बनाने वाले सभी लोग फरार हो गए.

पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा देसी शराब बनाने के सामान बरामद किया गया. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब बनाने और शराब बेचने का सिलसिला पटना के पॉस इलाकों में भी जारी है. इसका पटना के पॉस इलाके आशियाना रोड के नजदीक बने मुसहरी में शराब बनाया जा रहा है लेकिन पटना पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है.

बिहार में शराबबंदी लागू हुए दो वर्ष से अधिक हो गए लेकिन बिहार में न तो शराब का जखीरा आना बंद हुआ और नहीं देसी शराब बनना. वहीं, पटना जिलाधिकारी के निर्देश पर पटना के पॉस इलाके आशियाना नगर के मुसहरी में उत्पाद विभाग और पटना पुलिस के संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा देसी शराब बनाने के सामान बरामद किया गया.

छापेमारी में शराब बनाने में उपयोग होने वाले महुआ समेत अन्य कई सामानों मिले जिसे वहीं पर नष्ट कर दिया गया. हालांकि मौके से शराब बनाने वाले सभी लोग फरार हो गए. 

बहरहाल पुलिस ने शराब बनाने वाले तस्करों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि आगे से शराब बनाने पर कानूनी करवाई की जाएगी. फिलहाल शराब को नष्ट कर सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है.