संजय जायसवाल के बयान पर सियासत तेज, कांग्रेस बोली-DGP के बहाने CM नीतीश पर निशाना
Advertisement

संजय जायसवाल के बयान पर सियासत तेज, कांग्रेस बोली-DGP के बहाने CM नीतीश पर निशाना

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल फेसबुक पोस्ट कर नीतीश कुमार पर दबाव बनाना चाहते हैं. क्योंकि गृह मंत्रालय नीतीश कुमार के पास है.

 

राजेश राठौड़ ने कहा कि डीजीपी के कंधे पर बंदूक रखकर के नीतीश कुमार पर निशाना साधा जा रहा है. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में विपक्ष के अब 'अपनों' ने भी राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट करके बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. अब जायसवाल के बयान पर सियासत तेज हो गई है. 

जेडीयू नेता डॉ सुनील सिंह ने कहा, 'सीएम नीतीश कुमार ट्रिपल 'सी' से समझौता कभी नहीं किया है. वे सुशासन के लिए जाने जाते हैं. यदि कहीं क्राइम हुआ है तो करने वाले बख्शे नहीं जएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डीजीपी से क्राइम पर बात करेंगे तो अच्छी बात है. वे भी सरकार में हैं.'

वहीं, कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने कहा, 'संजय जयसवाल ने इस बात को मान लिया है कि नई सरकार बनने के बाद 15 दिन के अंदर ही विधि व्यवस्था खराब हुई है. वह सीधे तौर पर सीएम नीतीश कुमार पर हमला नहीं कर सकते हैं इसके लिए डीजीपी की बात कर रहे हैं. डीजीपी को निशाना बनाया जा रहा है. डीजीपी के कंधे पर बंदूक रखकर के नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं.'

ये भी पढ़ें-बिहार में कानून-व्यवस्था पर छलका संजय जायसवाल का 'दर्द', नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

 

इधर, संजय जायसवाल के फेसबुक पोस्ट पर आरजेडी ने जोरदार हमला किया है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि अभी तक तो नेता प्रतिपक्ष विधि व्यवस्था खराब होने की बात करते रहते थे. लेकिन अब जब सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष यह बात कह रहे हैं तो नीतीश कुमार क्या बयान देंगे.'

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल फेसबुक पोस्ट कर नीतीश कुमार पर दबाव बनाना चाहते हैं. क्योंकि गृह मंत्रालय नीतीश कुमार के पास है और इसे बीजेपी अपने पास लाना चाहती हैं. बीजेपी और जेडीयू में तालमेल की भारी कमी है यह बात साफ हो गई है.