बिहार में 20 लाख रोजगार देने के वादे पर शुरू सियासत, RJD बोली- पहले सरकार बचा ले NDA
Advertisement

बिहार में 20 लाख रोजगार देने के वादे पर शुरू सियासत, RJD बोली- पहले सरकार बचा ले NDA

ललन सिंह के बयान का बीजेपी ने भी समर्थन करते हुए कहा कि जेडीयू-बीजेपी की पहचान है विकास और रोजगार. हमने चुनाव में जो वादा किया अब उसे पूरा करने का काम शुरू कर दिया है.

बिहार में 20 लाख रोजगार देने के वादे पर शुरू सियासत, RJD बोली- पहले सरकार बचा ले NDA.

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP  सिंह ने बताया कि एनडीए सरकार की गठन के तुरंत बाद कैबिनेट की पहली बैठक में ही मुख्यमंत्री ने 20 लाख से ज्यादा रोजगार सृजन की योजना का प्रस्ताव लाकर इस पर काम शुरू कर दिया है. जल्द ही इसका असर भी दिखेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव समय विपक्ष ने युवाओं को नौकरी के नाम पर गुमराह करने का प्रयास किया था. 

एक काल्पनिक और अविश्वसनीय आश्वासन देकर उनके साथ छल करने की यह कोशिश की थी, लेकिन हमारी सरकार बोलने पर नहीं काम करने पर विश्वास करती है. वहीं RCP सिंह ने कहा कि विपक्ष ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन जनता ने उन्हें मौका नहीं दिया.

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि 20 लाख युवाओं को रोजगार देने की तैयारी में नीतीश सरकार है तो सही लेकिन ललन सिंह बताएं कि कहां से देंगे. पहले सरकार में जेडीयू रह ले, फिर रोजगार देने की बात करे.

ललन सिंह के बयान का बीजेपी ने भी समर्थन करते हुए कहा कि जेडीयू-बीजेपी की पहचान है विकास और रोजगार. हमने चुनाव में जो वादा किया अब उसे पूरा करने का काम शुरू कर दिया है.

ललन सिंह के रोजगार वाले बयान पर आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू में सिरफुटौव्वल जारी है. एनडीए पहले सरकार बचा ले. फिर रोजगार की बात करे. सरकार गठन के दो महीने बाद तक दोनों दलों में सिर्फ सत्ता के लिए लड़ाई हो रही है.

वही इस मामले पर बिहार सरकार में पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी गठबंधन बिहार के विकास और युवाओं के रोजी रोजगार के लिए तत्पर है. हमने जो वादा चुनाव में किया अब उसे निभाने की बारी है.