Bihar Bridge Collapse: बिहार में 24 घंटे के अंदर गिरा दूसरा पुल, कल भागलपुर तो आज बेतिया में ब्रिज धराशाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2450051

Bihar Bridge Collapse: बिहार में 24 घंटे के अंदर गिरा दूसरा पुल, कल भागलपुर तो आज बेतिया में ब्रिज धराशाई

Bettiah News: बेतिया के गौनाहा में पहाड़ी नदियों ने तांडव करना शुरू कर दिया. पहाड़ी नदी का पानी गांव में समा गया है. सड़क पर एक से दो फिट पानी चल रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bettiah Bridge Collapse: बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर एक और पुल धरासाई हो गया है. कल यानी शुक्रवार (27 सितंबर) को भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड इलाके में गंगा नदी पर बना पुल धराशाई हो गया था. तो आज (28 सितंबर) बेतिया में छरंगाहा नदी पर बना ब्रिज ध्वस्त हो गया. इससे गांववालों का शहर से संपर्क टूट गया है. इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. इससे पहले ज़ी न्यूज़ ने बेतिया के बावड़ नदी पर बने पुल की रिपोर्ट दिखाई थी और कहा था कि यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है. यह पुल नरकटियागंज के मुरली गांव में है, जो दर्जनों गांवों का लाइफलाइन पुल है. पुल के पाए में दरार आ गई हैं और रेलिंग टूट चुकी है. पुल काफी जर्जर हो गया है और कभी भी गिर सकता है.

दूसरी ओर कल भागलपुर के पीरपैंती से बाखरपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर मुस्तफापुर के पास बना पुल ढह गया था. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण पांच साल पहले ही कराया गया था. यह पुल आसपास के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने का माध्यम था. इस पुल के धराशाई होने से अब ग्रामीणों की समस्या और बढ़ गई है.लोगों को अब आने जाने में खासी दिक्कत हो रही है. बिहार में पुलों का गिरना अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. इस मुद्दे पर नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. 

ये भी पढ़ें- ED का दावा- लालू यादव ही सबकुछ करते थे तय, वही हैं मुख्‍य साजिशकर्ता

तेजस्वी यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बिहार के भागलपुर में एक पुल और ध्वस्त हुआ. नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार की जड़ें जितनी गहरी हैं, पुल के पिलर उतने ही सतही. इसलिए विगत दो-तीन महीने में ही हजारों करोड़ की लागत से निर्मित एवं निर्माणाधीन सैकड़ों पुल-पुलिया और मेगा ब्रिज भरभराकर गिर चुके हैं. तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर सत्तारूढ़ जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि बिल्कुल बेबुनियाद, तथ्यहीन बात है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news