Bihar Politics: डीजीपी आलोक राज और गृह विभाग के प्रिंसिपल सचिव अरविंद कुमार चौधरी के सामने हाथ जोड़कर सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस विभाग में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की गुजारिश की.
Trending Photos
Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते कुछ दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों के आगे अपनी विनम्रता को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वे एक बार फिर से अधिकारियों के आगे हाथ जोड़ने को लेकर चर्चा में आ गए हैं. राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एक बात के लिए डीजीपी आलोक राज और गृह विभाग के प्रिंसिपल सचिव अरविंद कुमार चौधरी के सामने हाथ जोड़ लिए. मौका था 1239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने का. नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद सीएम ने डीजीपी और गृह सचिव के हाथ जोड़कर एक गुजारिश की. दोनों अधिकारियों के आगे हाथ जोड़कर सीएम ने पुलिस विभाग में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की गुजारिश की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो हाल में ही एक मीटिंग में कहे हैं पुलिस की संख्या और तेजी से बढ़ाइए आप लोगों का हुआ ये अलग है, लेकिन और बढ़ेगा. उन्होंने बिहार के पुलिस मुखिया यानी डीजीपी आलोक राज की ओर देखते हुए कहा अधिकारी लोग मौजूद हैं, जरा इधर ताकिये. इसके बाद सीएम ने कहा कि पुलिस में महिलाओं की संख्या 35 फीसदी करिए. हम तो अधिकारी लोग से यही कहना चाहेंगे कि तेजी से बहाली करिए. हमारा कहना है कि अगले साल... अगले साल तो चुनाव ही हो जाएगा, उसके पहले ही पूरे तौर पर बहाली कर लीजिए, ताकि महिलाओं की पुलिस में संख्या 35 प्रतिशत हो जाए. कुल मिलाकर 2 लाख 29 हजार की बहाली हो जाए. आप लोग करिएगा की नहीं करिएगा.. तेजी से करिएगा न?
ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव का सज गया अखाड़ा, देखें NDA और महागठबंधन में किसके बीच मुकाबला
इस बीच डीजीपी आलोक राज अपनी सीट पर बैठने लगे तो सीएम ने कहा- बैठिए नहीं जो हम कह रहे है उसे पूरा कीजिएगा ना, कहिए करियेगा ना. अगले साल चुनाव आ जाएगा जल्दी जल्दी बहाली कीजिए. इस पर DGP ने कहा शीघ्र नियुक्ति और उन्नत प्रशिक्षण के साथ इनकी सेवा लेंगे. इसके बाद डीजीपी आलोक राज की ओर देखते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि पहले गड़बड़ होता था अब तो सब अधिकारी लगे ही रहते हैं. पारदर्शिता के साथ बहाली पूरी कीजिए. हर थाना के कार्य को दो भाग में बांटा गया है संख्या और बढ़ाइए. अब रात में और दिन में भी कोई-कोई अधिकारी घूमता है. गड़बड़ करने वालों के खिलाफ एक्शन लीजिए.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!