Supaul News: BSAP बटालियन मुख्यालय में घुसा 16 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2524179

Supaul News: BSAP बटालियन मुख्यालय में घुसा 16 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Python Rescued in Supaul News: बिहार के सुपौल जिले के भीमनगर स्थित BSAP कैंप में 16 फीट लंबा अजगर देखा गया है. जिसे वन विभाग की टीम ने रेसक्यू कर पकड़ा, फिर बाद में कटैया पॉवर हाउस स्थित डिपु में छोड़ दिया. 

 

BSAP बटालियन मुख्यालय में घुसा 16 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Python Rescued in Supaul News: बिहार के सुपौल जिले के भीमनगर स्थित BSAP कैम्प में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब मौके पर मौजूद BSAP के कर्मी ने परिसर में एक विशाल अजगर को देखा. इसके बाद इसकी सूचना फौरन वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 16 फीट के अजगर का रेस्क्यू किया. दरअसल भीमनगर स्थित बिहार विशेष ससस्त्र पुलिस ( BSAP) के 12वीं और 15वीं बटालियन मुख्यालय में देर शाम परिसर में अचानक 16 फीट लंबा अजगर देखने से कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि कैंप के पश्चिमी भाग में ड्यूटी कर रही एक BSAP की महिला जवान सिमरन गुप्ता पर अजगर ने हमला करना चाहा, लेकिन अजगर की सांस को सुनकर महिला जवान चौंक गई. 

ये भी पढ़ें: हर तरफ चीख पुकार, खून से भीगे लोग, हजारीबाग में बस पलटने से 7 की मौत

जब महिला जवान पलट कर देखी तो उसके सामने 16 फिट लंबा अजगर उसपर हमला करने के लिए बढ़ रहा था. ड्यूटी पर तैनात महिला जवान ने हल्ला मचाया, जिससे अन्य जवान उस क्षेत्र में पहुंचे और उन सभी ने अजगर को वहां देखा. जिसके तुरंत बाद BSAP की ओर से वीरपुर वन विभाग की टीम को पूरे घटना की सूचना दी गई. 

वन विभाग की टीम ने रेसक्यू कर पकड़ा अजगर 
घटना की सूचना मिसने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और रेसक्यू कर अजगर को पकड़ा. जिसे बाद में कटैया पॉवर हाउस स्थित डिपु में छोड़ दिया गया. इस बारे में पूछे जाने पर वीरपुर वन कार्यालय के रेंज ऑफिसर अजय ठाकुर ने बताया कि बीएमपी कैंप से मिली सूचना के बाद टीम को भेजकर अजगर को रेसक्यू कर पकड़ा गया है. 

ये भी पढ़ें: मैडम जी तो धोखेबाज निकली! खगड़िया में 18 महिला फर्जी टीजर धराई, नौकरी से बर्खास्त

आगे उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अधिक संख्या में अजगर हैं, लेकिन इसके लिए घबराने की जरुरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि सूचना देने पर हमारी टीम वहां पहुंचेगी और रेसक्यू कर उसे पकड़ा जाएगा. 

इनपुट - सुभाष झा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news