Bihar: बिहार में आपस में भिड़े मंत्री और जेडीयू के पूर्व MLC, गदहा और लुच्चा तक पहुंची जंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1900006

Bihar: बिहार में आपस में भिड़े मंत्री और जेडीयू के पूर्व MLC, गदहा और लुच्चा तक पहुंची जंग

Bihar News: सुमित कुमार सिंह चकाई से निर्दलीय विधायक हैं और नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री हैं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में जदयू के पूर्व एमएलसी रहे संजय प्रसाद को गदहा और फतिंगा कह दिया.

मंत्री सुमित कुमार सिंह

Bihar Political News: बिहार की राजनीति में मचा भूचाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है.एक तरफ जहां आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के ठाकुरों को लेकर दिए बयान के बाद राजद के ही नेता आमने सामने हैं, तो आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के महिला आरक्षण पर की गई टिप्पणी पर चौतरफा आलोचना हो रही है.इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक मंत्री और उनकी ही पार्टी के पूर्व एमएलसी भी कूद गए हैं.जिसके बाद अब बिहार की पॉलिटिक्स में गदहा और लुच्चा जैसे शब्दों की एंट्री हो गई है. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ ऐसे बयान दिए हैं जिसके बाद यह साफ कहा जा सकता है कि सीएम नीतीश कुमार की पार्टी में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. 

दरअसल यह पूरा विवाद बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रोवैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के एक बयान के खड़ा हुआ है. सुमित कुमार सिंह चकाई से निर्दलीय विधायक हैं और नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री हैं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में जदयू के पूर्व एमएलसी रहे संजय प्रसाद को गदहा और फतिंगा कह दिया. इसके बाद उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया और इस पर जवाब देते हुए पूर्व एमएलसी ने उन्हें लुच्चा कहा.

ये भी पढ़ें- Bihar: JDU विधायक गोपाल मण्डल रिवॉल्वर लहराते पहुंचे अस्पताल, बोले- ये मेरा स्टाइल है

दरअसल सुमित कुमार सिंह दो दिन पहले चकाई विधानसभा क्षेत्र में कियाजोरी हाट से लेकर फरियताडीह तक सड़क निर्माण के कार्यारंभ को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने पूर्व एमएलसी का नाम लिए बगैर यह कहा कि चकाई में 5 स्कूल का टेंडर हो गया है, लेकिन अब वो गदहबा कहेगा कि पांच स्कूल का टेंडर हो गया, बताइए मुख्यमंत्री जी कहे थे. मंत्री ने इस दौरान पूर्व एमएलसी की नकल भी उतारी.

ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना कराके हिट विकेट हुए नीतीश-तेजस्वी! सुशील मोदी ने कर दी बड़ी मांग

मंत्री सुमित कुमार सिंह यहीं नहीं रुके,उन्होंने आगे कहा कि हम एक विधायक को नहीं बल्कि एक विधायक और एक विधान पार्षद को हराकर यहां तक पहुंचे हैं.वो तो हारा भी नहीं, उसका तो धुआं छूट गया कहां फेंका गया तीन नंबर पर... हम बोले थे. उसके जीवन में अमावस्या का रात ला देंगे, वो फतिंगा की तरफ फड़फड़ाता है. वो फतिंगा देखे हैं ना जो लाइट के सामने फड़फड़ाता है और जैसे ही लाइट बंद होता है.

इस दौरान मंत्री ने पूर्व एमएलसी पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद जदयू के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद से जब इस बारे में पूछा गया तो पहले उन्होंने कहा कि हमको तो उस लुच्चा के बयान पर जवाब देने का मन भी नहीं करता है. हालांकि उन्होंने कहा कि जब तक मैं सुमित कुमार सिंह को अमावस्या का चांद नहीं बना दिए तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.

Trending news