Trending Photos
मुजफ्फरपुर: Bihar Politics: मुजफ्फरपुर पहुंचे राजद के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा देश में संविधान बदलने का काम कर रही है. 2014 से इसकी प्लानिंग बीजेपी ने कर रखी थी. विपक्ष भाजपा के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगा.
मुजफ्फरपुर जिले के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजद के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा हमारी ताकत से केंद्र सरकार डरी हुई है और हमारी नीति देश को बचाने की है और इस पर हमलोग के द्वारा लगातार मंथन किया जा रहा है. इसके लिए सभी विपक्षी दल काम को कर रही है और अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य भी कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग दिखावे का देशभक्ति करते हैं ऐसा नहीं होता तो यह लोग नासिक के आरएसएस के कार्यालय में कभी तिरंगा झंडा को फहराया नहीं.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में ठगी कर फरार मनीष सिन्हा ने नोएडा में खोला है नया ऑफिस
राजद के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा की भाजपा के द्वारा देश में चल रहा है संविधान को बदलने को साजिश की जा रही है यही नहीं बल्कि देश में लोकतंत्र की हत्या करने की साजिश की जा रही है.यहां तक की संविधान सेकुलर शब्द को हटाया जाने का प्रयास किया जा रहा है और देश को बांटने का खाका तैयार किया जा रहा है. इसकी तैयारी वर्ष 2014 से बीजेपी की सरकार के बनने के बाद से किया गया है. इसपर हाल में ही देश के पीएम मोदी के सलाहकार के ही द्वारा संविधान को बदलने को लेकर बयान दिया गया और देश इस गंभीर मामले को लेकर बीजेपी के साजिश को नहीं होने देगी और 2024 में बीजेपी का सफाया तय है. इसके लिए सभी विपक्षी दल अपनी एकता के द्वारा बीजेपी को बिहार और देश से बाहर करने का काम करेगी.
सुशील मोदी, नित्यानंद राय और सम्राट चौधरी बनना चाहते हैं सीएम- सुरेंद्र राम
वहीं कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने बिहार के बीजेपी को घेरने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी के बीच नहीं है तालमेल. सुशील मोदी ,नित्यानंद राय और सम्राट चौधरी तीनों अपने आपको बिहार के मुख्यमंत्री का दावेदार मान रहे हैं. एक विजय सिंह हैं जो कुछ भी बोलते रहते हैं. झूठे पार्टी के लोगों को जनता इस बार नकारने का काम करेगी. भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है और यहां जनता जो है कहीं से भी भाजपा को लायक नहीं मान रहा है.
रिपोर्ट - मणितोष कुमार