बिहार में रेलवे का 100 फीसदी हो चुका है विद्युतीकरण, लोकसभा में बोले गोपाल जी ठाकुर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2363934

बिहार में रेलवे का 100 फीसदी हो चुका है विद्युतीकरण, लोकसभा में बोले गोपाल जी ठाकुर

BJP MP Gopal Ji Thakur: दरभंगा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सदन में बजट पर चर्चा की. इस उन्होंने रेलवे को लेकर कही अहम बातें सदन के पटल रखी. बीजेपी सांसद ने कहा कि 2014-24 के बीच बिहार में रेलवे का 100 फीसदी विद्युतीकरण हो चुका है.

गोपाल जी ठाकुर, बीजेपी, सांसद

Bihar Politics: लोकसभा में बीजेपी के सचेतक गोपाल जी ठाकुर ने केन्द्रीय बजट पर हो रही चर्चा पर स्पीच दिया. लोकसभा में अपने संसदीय दायित्व का निर्वहन करते हुए रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों के समर्थन में 31 जुलाई, 2024 दिन बुधवार की रात में चर्चा में भाग लिया. 

बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सदन में कहा कि केन्द्रीय बजट में बिहार राज्य में रेलवे की प्रगति हेतु 10,033 करोड़ रु. का आवंटन हुआ है, जो ऐतिहासिक है. जहां 2009-14 के बीच आवंटित हुए औसतन 1,132 करोड़ रु. से लगभग 9 गुणा अधिक है.

उन्होंने कहा कि बिहार में रेलवे ने 2009-14 के बीच कुल 64 किमी नये रेलवे ट्रैक बिछाए थे. जबकि 2014-24 के बीच 167 किमी नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए, जो दो गुने से अधिक है. वहीं, जहां 2009-14 के बीच विद्युतीकरण 30 किलोमीटर हुआ था. बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि 2014-24 के बीच बिहार में रेलवे का 100 फीसदी विद्युतीकरण हो चुका है.

गोपाल जी ठाकुर ने अपने स्पीच में कहा कि दरभंगा, लहेरियासराय और सकरी स्टेशन समेत बिहार के 92 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में के माध्यम से पुनर्निर्माण कर दिव्य और भव्य स्वरूप में विकसित किया जा रहा है.

बीजेपी के सचेतक गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), आदरणीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण (Nirmala Sitharaman) और रेल मंत्री अश्विनी (Ashwini Vaishnaw) अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं.

https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/web-stories/what-i...

Trending news