Bihar Politics: विधानसभा चुनाव के लिए CM नीतीश ने बनाई `स्पेशल 20`, JDU की नई टीम में शामिल हैं ये नेता
Bihar News: इस टीम में सीएम नीतीश कुमार और कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा टॉप पर हैं. वहीं वशिष्ठ नारायण सिंह को वाइस प्रेसिंडेंट बनाया गया है.
JDU New Team: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 2025 के लिए कमर कस ली है. उन्होंने जेडीयू में 'स्पेशल 20' का गठन किया है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने 'सुपर 20' की नई टीम बनाई है. अब यही टीम आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गोटियां सेट करेगी. इसमें सबसे इंट्रेस्टिंग IAS मनीष कुमार वर्मा की पोजिशनिंग है. 20 नेताओं की लिस्ट में उन्हें सातवें नंबर पर जगह मिली है. हालांकि, आठ महासचिवों में उनका नाम सबसे ऊपर रखा गया है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा है. वही वशिष्ठ नारायण सिंह वाइस प्रेसिंडेंट हैं. इस टीम में IAS मनीष कुमार वर्मा को खास जगह मिली है.
20 सदस्यीय टीम में 8 जनरल सेक्रेटरी 6 सेक्रेटरी शामिल किए गए हैं. जनरल सेक्रेटरी में मनीष कुमार वर्मा, अफाक अहमद खान, भगवान सिंह कुशवाहा, राम सेवक सिंह, कहकशां परवीन, कपिल हरिचंद्र पटेल, राज सिंह मान और इंजीनियर सुनील कुमार को शामिल किया गया है. जबकि 6 सेक्रेटरी में विनोद प्रसाद यादव, विद्या सागर निषाद, राजीव रंजन प्रसाद, दयानंद राय, संजय कुमार और मोहम्मद निसार के नाम है. केसी त्यागी को पॉलिटिकल एडवाइजर और प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. वहीं सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार NDA में अभी से शुरू हुई सीटों की बार्गेनिंग, मांझी ने ठोका इतनी सीटों पर दावा
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद दो सीटों पर हुए उपचुनावों में जेडीयू को हार का सामना करना पड़ा था. अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू को सीपीआई माले के उम्मीदवार से हार मिली थी. वहीं, अब रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह ने उनके कैंडिडेट कलाधर मंडल को हराया है. विधानसभा उपचुनाव में लगातार मिली हार के बाद नीतीश कुमार के चेहरे पर भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद मनीष वर्मा ने कहा कि जो लोग बिहार में जेडीयू के खत्म होने की बात करते हैं. उनको मैं जवाब देना चाहता हूं कि जदयू कभी खत्म नहीं होगी और पूरे बिहार में छा जाएगी. उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में जेडीयू स्वीप करेगी.