Jharkhand News: कांग्रेस की संभावनाएं बेहतर हैं- गुलाम अहमद मीर
Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर मीर ने कहा कि वह पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे.
Jharkhand News: कांग्रेस की झारखंड इकाई के नवनियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने 2 जनवरी दिन मंगलवार को कहा कि राज्य में पार्टी की संभावनाएं बेहतर हैं. रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर मीर ने पत्रकारों से कहा कि झारखंड की अपनी इस यात्रा के दौरान मेरी प्राथमिकता पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रतिक्रियाएं लेना और उनसे बात करना होगी. इसके बाद हम भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेंगे.
अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव दो दिन की झारखंड यात्रा पर हैं, जहां वह जिला अध्यक्षों एवं अन्य नेताओं सहित राज्य के शीर्ष पार्टी नेताओं के साथ कई दौर की बैठकें करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर मीर ने कहा कि वह पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: काम आया नीतीश कुमार का बिहारी दांव, अब इंडिया के संयोजक पद सौंपने की हो रही तैयारी
जिला अध्यक्षों और प्रभारियों से मुलाकात
उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की संभावनाएं बहुत बेहतर हैं. कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राज्य कैबिनेट मंत्रियों बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने हवाई हड्डे पर मीर का गर्मजोशी से स्वागत किया. पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि वह मंगलवार शाम को कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्षों और प्रभारियों से मुलाकात करेंगे.
इनपुट: भाषा
ये भी पढ़ें:I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक नियुक्त हो जाएंगे नीतीश, मंत्री जमा खान का दावा