Rajiv Ranjan Died: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव रांजीव रंजन का हार्ट अटैक से निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2353262

Rajiv Ranjan Died: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव रांजीव रंजन का हार्ट अटैक से निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रांजीव रंजन का हार्ट अटैक से निधन हो गया. राजधानी दिल्ली में उन्होंने आखिरी सांस ली.  

breaking news

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का गुरुवार की देर शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम राजीव रंजन तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि रंजन रंजन वर्ष 2010 में जदयू के टिकट पर इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे.

राजीव रंजन की अचानक निधन के बाद पार्टी में शोक की लहर देखने को मिल रही है. राजीव रंजन को सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता था. राजीव रंजन के निधन से जनता दल यूनाइटेड को बड़ी क्षती पहुंची है. राजनीति में आने से पहले वो मध्यप्रदेश में बिजली बोर्ट के अध्यक्ष थे. नीतीश कुमार ने हाल ही में उन्हें  राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता दोनों की जिम्मेदारी दी थी.

राजीव रंजन के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि राजीव रंजन एक कुशल राजनीतिज्ञ और समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है/

वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी राजीव रंजन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव पहुंचे पटना, मानसून सत्र में अनुपस्थिति की बताई वजह

Trending news