'सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन...', बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोले बाबूलाल मरांडी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2334723

'सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन...', बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोले बाबूलाल मरांडी

Jharkhand Politics: बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जमीन और संसाधनों पर कब्जा जमा कर झारखंड को जिहाद खंड बनाना चाहते हैं.

बाबूलाल मरांडी(फाइल फोटो)

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के संथाल परगना इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठ सिर्फ क्षेत्रीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है. मरांडी ने शनिवार को दुमका में कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए इस राज्य के आदिवासी भाई-बहनों की जमीन और संसाधनों पर कब्जा जमा कर झारखंड को जिहाद खंड बनाना चाहते हैं. राज्य सरकार न सिर्फ इस संवेदनशील मामले पर चुप्पी साधे है, बल्कि अवैध घुसपैठियों को बसाने में भी मदद कर रही है.

उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश की लगातार धज्जियां उड़ा रही है. आदिवासी समाज के जल-जंगल-जमीन की कीमत लगाई जा रही है. वोट बैंक की राजनीति करने के लिए ऐसे तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है. मरांडी ने राज्य की मौजूदा गठबंधन सरकार को 'ठगबंधन सरकार' बताते हुए कहा कि इनका समय निकट आ गया है. झारखंड में आदिवासियों के अस्तित्व और उनकी अस्मिता की रक्षा भाजपा ही करेगी. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही चुन-चुनकर सारे घुसपैठियों को बाहर खदेड़ा जाएगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उच्च न्यायालय ने भी सूबे में हो रहे लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर चिंता जाहिर की है. राज्य की एजेंसियों को घुसपैठ के बाद आदिवासी अस्मिता की रक्षा को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इधर, झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को चुनौती दी है कि वह एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया को दिखाएं. वह लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी संथाल परगना और यहां के मूल निवासियों को बदनाम करने में लगी है. इस पार्टी ने हमेशा द्वेष की राजनीति की है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Rupauli by-election Result: रुपौली की हार ने बढ़ाई NDA की टेंशन! सम्राट चौधरी ने कहा- समीक्षा करने की जरूरत

Trending news