PFI पर हुए एक्शन के बाद बोले लालू यादव, RSS पर भी बैन लगे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1371360

PFI पर हुए एक्शन के बाद बोले लालू यादव, RSS पर भी बैन लगे

Lalu Yadav: बुधवार को लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन किया. नामांकन के बाद उन्होंने गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर केंद्र सरकार ने पांच साल के लिए बैन करने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

PFI पर हुए एक्शन के बाद बोले लालू यादव, RSS पर भी बैन लगे

दिल्ली: Lalu Yadav: बुधवार को लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन किया. नामांकन के बाद उन्होंने गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर केंद्र सरकार ने पांच साल के लिए बैन करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. PFI के साथ साथ आरएसएस पर बैन लगना चाहिए. मुस्लिमो के साथ गलत नहीं होना चाहिए. मुस्लिम संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है. देश में हालात खराब हो गए हैं. 

RSS पर भी बैन लगे
लालू ने कहा कि पीएफआई का जांच हो रही है और इसके साथ ही इस तरह जितने भी संगठन हैं उन सब पर प्रतिबंध लगाइए. आरएसएस पर भी बैन लगाया जाए. ताकि एकरूपता लगे. ऐसा नहीं दिखे कि मुस्लिम संगठनों को खासकर निशाना बनाया जा रहा है. आरएसएस को पहले भी बैन किया गया था और इस तरह के जितने भी संगठन हैं सबको एक साथ बैन करिए और जांच करिए. कुछ मिले तो कार्रवाई करिए. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी बोला था कि देश रहेगा या टूटेगा. RSS एक बेकार संस्था है. यह दंगे फसाद कराती है. 

ये भी पढ़ें- IRCTC घोटाला मामले में तेजस्वी यादव को मिली राहत, 18 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली में किया नामांकन
इसके अलवा लालू यादव ने बीजेपी पर भी जमकर बोला. बोला उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को साथ लाना है और भाजपा को उखाड़ फेकना है. सोनिया गांधी से मेरी और नीतीश कुमार की मुलकात हुई है. उनके संगठन का चुनाव हो जायेगा तो हम फिर से बात करेंगे. विपक्ष को एक करना है. इससे पहले लालू यादव ने दोपहर करीब 12 बजे 13 VP House स्थित पार्टी ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनकी बेटी और राज सभा सांसद मीसा भारती, बिहार आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक इस कार्यक्रम में मौजूद रहें.

Trending news