Bihar Floor Test LIVE Update: महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हमारे सभी विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि हम संविधान के हिसाब से काम करेंगे. वहीं सत्तापक्ष ने भी एकजुट होकर विश्वास मत हासिल करने का दावा किया है.
Trending Photos
Bihar Floor Test LIVE Update: बिहार में एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट में अब बस एक दिन शेष बचा है. इसको लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर से 'खेला होने' के दावे किए जा रहे हैं. फ्लोर टेस्ट को लेकर विपक्षी महागठबंधन ने आज (रविवार, 11 फरवरी) को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हमारे सभी विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि हम संविधान के हिसाब से काम करेंगे. वहीं सत्तापक्ष ने भी एकजुट होकर विश्वास मत हासिल करने का दावा किया है.
तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंचे
तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंच चुके हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी पहुंच गई हैं.
सभी विधायक आ गए हैं, कोई गायब नहीं: मंत्री लेशी सिंह
NDA सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा, "सभी विधायक आ गए हैं. कोई गायब नहीं था, सभी लोग इधर-उधर थे. गेम वाले खेला में तो वे(RJD) असफल रहे हैं और इस राजनीतिक खेला में भी वे हार जाएंगे."
#WATCH पटना: NDA सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा, "सभी विधायक आ गए हैं। कोई गायब नहीं था, सभी लोग इधर-उधर थे... गेम वाले खेला में तो वे(RJD) असफल रहे हैं और इस राजनीतिक खेला में भी वे हार जाएंगे।" pic.twitter.com/EasgFVjdCY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
फ्लोर टेस्ट से पहले NDA के विधायक पहुंचे विधानसभा
सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के विधायक पटना में राज्य विधानसभा पहुंचे.
जयराम रमेश बोले-बिहार की राजनीति में क्या कह सकते हैं
कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "बिहार की राजनीति में क्या कह सकते हैं. जब पलटी कुमार शासन कर रहे हैं, तो वे किस तरफ पलटी करेंगे किसी को नहीं पता. फ्लोर टेस्ट होना जरुरी है. भाजपा हमारी पार्टी को तोड़ने में लगी हुई है, RJD को तोड़ने में लगी हुई है और वो असफल होंगे."
#WATCH कोरबा, छत्तीसगढ़: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "बिहार की राजनीति में क्या कह सकते हैं...जब पलटी कुमार शासन कर रहे हैं, तो वे किस तरफ पलटी करेंगे किसी को नहीं पता...फ्लोर टेस्ट होना जरुरी है...भाजपा हमारी पार्टी को तोड़ने में लगी हुई है, RJD को तोड़ने में लगी… pic.twitter.com/ZBSh8HDRzG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में बिहार विधानसभा पहुंचे अवध बिहारी चौधरी
बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में बिहार विधानसभा पहुंचे.
#WATCH बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में बिहार विधानसभा पहुंचे। pic.twitter.com/lOkdMXaXRn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं: मृत्युंजय तिवारी
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.आज कुछ घंटो में सब कुछ पता चल जाएगा.चाहे जितने भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लें लेकिन लोकतंत्र जीतेगा.सभी विधायकों ने संकल्प लिया है कि बिहार को बचाना है, बिहार के भविष्य को संवारना है तो इस सरकार को हटाना होगा."
#WATCH पटना: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं...आज कुछ घंटो में सब कुछ पता चल जाएगा...चाहे जितने भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लें लेकिन लोकतंत्र जीतेगा...सभी विधायकों ने संकल्प लिया है कि बिहार को बचाना है, बिहार के भविष्य को संवारना है तो… pic.twitter.com/AiaxWx6VVx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
NDA के सभी विधायक एकजुट हैं: शाहनवाज हुसैन
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "अगर आप (तेजस्वी यादव) विधायकों का अपहरण करेंगे और कोई विधायक का रिश्तेदार शिकायत दर्ज कराएगा तो पुलिस जरूर आएगी... किसी विधायक को अपने घर में बांध कर रखेंगे तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी. RJD और कांग्रेस के पास कोई आंकड़ा नहीं है, वे भ्रम फैला रहे हैं... हमारे सभी विधायक संपर्क में है... कोई भ्रम में न रहे, NDA के सभी विधायक एकजुट हैं."
#WATCH पटना: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "अगर आप (तेजस्वी यादव) विधायकों का अपहरण करेंगे और कोई विधायक का रिश्तेदार शिकायत दर्ज कराएगा तो पुलिस जरूर आएगी... किसी विधायक को अपने घर में बांध कर रखेंगे तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी। RJD और कांग्रेस के पास कोई आंकड़ा नहीं है, वे… pic.twitter.com/6FitGwHmMe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
जनता इस पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने ट्वीट किया, "नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी यादव के आवास को चारों तरफ़ से घेर लिया है. ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते है. बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है. याद रहे हम डरने और झुकने वालों में से नहीं है.ये वैचारिकी का संघर्ष है और हम इसे लड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी. जय बिहार! जय हिन्द"
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने ट्वीट किया, "नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी यादव के आवास को चारों तरफ़ से घेर लिया है। ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते है। बिहार की जनता नीतीश कुमार… pic.twitter.com/W1lEHulT3J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: शहर एसपी चंद्र प्रकाश सहित एसडीएम पटना में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास से निकले.
#WATCH | Bihar: City SP Chandra Prakash along with SDM leaves former Deputy CM Tejashwi Yadav's residence in Patna. pic.twitter.com/Zz1eVJCjaV
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: 2 से 3 विधायक आज की बैठक में नहीं थे, उन्होंने पार्टी नेतृत्व को इसकी सूचना दे दी थी: विजय चौधरी
पटना में जेडीयू की बैठक के बाद बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "2-3 विधायक आज मौजूद नहीं थे लेकिन उन्होंने पार्टी को सूचित किया है कि किन्हीं कारणों से वे आज नहीं आ सके."
#WATCH | Patna: After the JDU meeting, Bihar Minister and JDU leader Vijay Kumar Chaudhary says, "2-3 MLAs were not present today but they have informed the party that due to some reasons they could not come today..." pic.twitter.com/zICLiCiaiQ
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: राजद विधायकों को तेजस्वी के घर में बंद क्यों किया गया: रविशंकर प्रसाद
बिहार में सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "डरने की कोई बात नहीं है. बड़ा सवाल यह है कि आरजेडी विधायकों को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर के अंदर बंद क्यों किया गया है? हम जीतेंगे."
#WATCH | Bihar: Ahead of the floor test tomorrow, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "There is nothing to fear. The big question is why are (RJD) MLAs locked inside the house of former deputy CM (Tejashwi Yadav)? We will win..." pic.twitter.com/bZEvKV1ItZ
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: एनडीए में आने को सभी बेकरार: जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी का कहना है, "एनडीए में हर कोई बरकरार है...आज हर कोई पीएम मोदी के नेतृत्व को बहुत सम्मान देता है. सभी विधायक (बीजेपी, जेडीयू, हम) कल उपस्थित रहेंगे."
#WATCH | Patna: Former Bihar CM and Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi says, "Everybody is intact in NDA...Today, everybody holds PM Modi's leadership in high regard...All MLAs (BJP, JDU, HAM) will be present tomorrow..." pic.twitter.com/cVA2mTThIi
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी का कहना है कि जेडीयू और कांग्रेस दल में जो डर और असुरक्षा है, वह साफ तौर पर दिखाता है कि ये दोनों दल स्थिर नहीं हैं. साथ ही बहिष्कृत कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम पर उनका कहना है कि कांग्रेस अपने सबसे कम स्कोर की ओर बढ़ रही है. प्रमोद कृष्णम ने एक विचारशीलता की रेखा खींचकर अपने आप को पार्टी से अलग कर लिया है.
#WATCH | Patna: Ahead of tomorrow's Floor test, JDU leader KC Tyagi says, "The kind of fear and insecurity there is in the RJD-Congress camp shows how unstable both these parties are... this time too the opposition will have nothing to cheer about..."
On expelled Congress leader… pic.twitter.com/aEnRqqs5ao
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: एनडीए और महागठबंधन कर रहे राजनीति: मुकेश साहनी
बिहार विधानसभा में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट पर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, "सरकार नहीं चाहती कि बिहार के युवाओं को अच्छी नौकरी मिले. उन्होंने बिहार के युवाओं को दूसरे राज्यों में मजदूर बना दिया है. महागठबंधन और एनडीए अपनी राजनीति कर रहे हैं. कल जो भी फैसला होगा उसके बाद हम लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखेंगे."
#WATCH | Patna: On the Bihar Assembly floor test tomorrow, Vikassheel Insaan Party Chief Mukesh Sahani says, "The government does not want the youth of Bihar to be employed in good jobs. They have reduced the youth of Bihar to labourers in other states... Mahagathbandhan and NDA… pic.twitter.com/lNe7HYtGMV
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: मैं कल पटना में नहीं थी, इसलिए विधायकों की बैठक में नहीं आई: शालिनी मिश्रा
पार्टी छोड़ने की अफवाहों के बीच शनिवार को जेडीयू की बैठक से अनुपस्थित रहने पर विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा, "मैंने पार्टी नेतृत्व को बताया था कि मैं कुछ विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली जा रही हूं. पार्टी नेतृत्व को पता था कि मैं कल पटना में नहीं थी. किसी भी पार्टी नेता ने मुझे यह पूछने के लिए भी फोन नहीं किया कि मैं बैठक में उपस्थित क्यों नहीं थी, क्योंकि हर कोई जानता था कि मैं पटना में नहीं थीच.
#WATCH | Patna, Bihar: On being absent from the JDU meeting yesterday amid rumours of leaving the party, Bihar MLA Shalini Mishra says, "I had told the party leadership that I am going to Delhi to receive some foreign guests. I did not even have an invitation to yesterday's… pic.twitter.com/7yQGUGc0CL
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: जेडीयू विधायक दल की बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
विधानसभा में शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पार्टी विधायकों की बैठक के लिए पार्टी नेता और राज्य के मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर पहुंच गए हैं.
#WATCH | Patna: Bihar CM and JDU national president Nitish Kumar arrives at the residence of party leader and state minister Vijay Kumar Chaudhary for the meeting of party MLAs here ahead of the Floor test tomorrow, February 12. pic.twitter.com/VzJjy7SjSw
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: बिहार विधानसभा में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि NDA के सारे लोग एकजुट हैं और तेजस्वी जी को कल पता चलेगा. वो अपना घर देखें, अपना घर बचाएं कल NDA बहुमत हासिल करेगी.
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "NDA के सारे लोग एकजुट हैं और तेजस्वी जी को कल पता चलेगा...वो अपना घर देखें, अपना घर बचाएं...कल NDA बहुमत हासिल करेगी..." pic.twitter.com/iYHYYLKfVg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
विपक्ष के पास खुश होने के लिए कुछ नहीं होगा: केसी त्यागी
सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'आरजेडी-कांग्रेस खेमे में जिस तरह का डर और असुरक्षा है, उससे पता चलता है कि ये दोनों पार्टियां कितनी अस्थिर हैं. इस बार भी विपक्ष के पास खुश होने के लिए कुछ नहीं होगा."
#WATCH | Patna: Ahead of tomorrow's Floor test, JDU leader KC Tyagi says, "The kind of fear and insecurity there is in the RJD-Congress camp shows how unstable both these parties are... this time too the opposition will have nothing to cheer about..."
On expelled Congress leader… pic.twitter.com/aEnRqqs5ao
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और भाजपा विधायक गया के महाबोधि रिसॉर्ट से रवाना हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट कल 12 फरवरी को विधानसभा में होगा.
#WATCH बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और भाजपा विधायक गया के महाबोधि रिसॉर्ट से रवाना हुए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट कल 12 फरवरी को विधानसभा में होगा। pic.twitter.com/jGYGLFUR33
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार कल 12 फरवरी को शक्ति परीक्षण से पहले पार्टी विधायकों की बैठक के लिए पार्टी नेता और राज्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर पहुंचे.
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार कल 12 फरवरी को शक्ति परीक्षण से पहले पार्टी विधायकों की बैठक के लिए पार्टी नेता और राज्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/7DAxNB52K2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: तेजस्वी को अपने विधायकों पर नहीं है भरोसा : उपेन्द्र कुशवाहा
RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि उनको(तेजस्वी यादव) अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. इसीलिए कैद करके रखा है. उनके यहां खेला होने वाला है. हम JDU के साथ गठबंधन में हैं और रहेंगे.
#WATCH पटना: RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, "...उनको(तेजस्वी यादव) अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है...इसीलिए कैद करके रखा है। उनके यहां खेला होने वाला है। हम JDU के साथ गठबंधन में हैं और रहेंगे..." pic.twitter.com/1GuL8njM0s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: विधायक विमान संख्या S 58151 से आ रहे हैं पटना
बिहार के कांग्रेस विधायक रंगारेड्डी एक रिसॉर्ट से शमशाबाद हवाई अड्डे पहुंचे. यहां कांग्रेस के वरीय नेता अजीत शर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि इस जगह पहुंचकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. सूत्रों के अनुसार बता दें कि बिहार के 16 कांग्रेस विधायक आज शाम सात बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सभी विधायक विमान संख्या S 58151 से पटना आ रहे हैं.
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेख सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने ब्रिटिश हुकुमत से डरना कभी नहीं सीखा है, तो यह झूठी सरकार कैसे उन्हें डरा सकती है. फ्लोर टेस्ट में बहुमत मिलने पर ही सरकार बनेगी और उसका मुखिया चुना जाएगा.
Bihar Floor Test LIVE Update: विपक्षी विधायकों की घेराबंदी पर गिरिराज सिंह का तंज
विपक्षी विधायकों की घेराबंदी पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू यादव को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है और इसलिए विपक्षी विधायक पिंजरे में बंद हैं लेकिन अब कोई भी पिंजरे में बंद नहीं रहना चाहता.
Bihar Floor Test LIVE Update: महागठबंधन ने दिया एकजुटता का संदेश
फ्लोर टेस्ट को लेकर विपक्षी महागठबंधन ने आज (रविवार, 11 फरवरी) को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हमारे सभी विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि हम संविधान के हिसाब से काम करेंगे. वहीं सत्तापक्ष ने भी एकजुट होकर विश्वास मत हासिल करने का दावा किया है.
Bihar Floor Test LIVE Update: महागठबंधन विधायकों से मिलीं राबड़ी देवी
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचकर महागठबंधन के विधायकों से मुलाकात की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरजेडी अध्यक्ष की तबियत सही नहीं होने के कारण उनका संदेश लेकर राबड़ी देवी तेजस्वी आवास पहुंची हैं. महागठबंधन के विधायकों के साथ मिलकर राबड़ी देवी आगे की रणनीति तय कर सकती हैं.
Bihar Floor Test LIVE Update: तेजस्वी ने गाया 'दगाबाज हो तुम' गाना
राजद और वामदलों के विधायक कल (रविवार, 10 फरवरी) से ही तेजस्वी आवास पर ठहरे हुए हैं. इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें महागठबंधन के विधायक गाना गा रहे हैं. वीडियो में सभी एक साथ बैठकर 'दगाबाज हो तुम' गाना गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी विधायकों के साथ गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Bihar: RJD MLAs and MLAs of Mahagathbandhan at the residence of former Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav in Patna ahead of the Floor Test scheduled to take place tomorrow. pic.twitter.com/5FXnvGH8Gp
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Bihar Floor Test LIVE Update: राजद विधायक का दावा- विधानसभा भंग करेंगे CM नीतीश
फ्लोर टेस्ट से पहले राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि नई सरकार के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है. इसी कारण से नीतीश कुमार अब विधानसभा ही भंग करने वाले हैं. राजद विधायक ने कहा कि हम विधानसभा नहीं भंग करने देंगे, हमारे पास आंकड़े हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.