Jharkhand Politics: झारखंड में सरकार की योजनाओं पर बीजेपी का कहना है कि सरकार ने बहुत देर कर दी है और बहुत थोड़ा काम कर रही है. माइयां योजना में भी सिर्फ इन्होंने 1000 करोड़ रुपए का बजट दिया है, लेकिन इसमें 1 महीने का कुल खर्च 500 करोड़ रुपए है तो सिर्फ यह योजना 2 महीने के लिए सरकार ला रही है.
Trending Photos
रांचीः Jharkhand Politics: झारखंड़ में योजनाओं ने रफ्तार पकड़ ली है. एक तरफ जहां मैया सम्मान योजना की पहली किश्त लाने की तैयारी है तो वहीं 200 यूनिट बिजली मुफ्त का लाभ भी मिलने जा रहा है. इधर किसानों के लिए भी ऋण माफी की सौगात बन कर आ रही है. धरातल पर उतरती योजनाओं से सत्ता पक्ष उत्साहित है तो वहीं विपक्ष हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि योजनाएं चुनावी है.
'मइयां योजना 2 महीने के लिए ला रही सरकार'
सरकार की योजनाओं पर बीजेपी का कहना है कि सरकार ने बहुत देर कर दी है और बहुत थोड़ा काम कर रही है. जो पहले की इनकी योजनाएं हैं उनको भी लोगों तक यह नहीं पहुंचा पाए है. 25 लीटर पेट्रोल पर सब्सिडी के लिए बजट आवंटन भी नहीं आया है. अबू आवास के लिए भी केवल 2023 और 24 के लिए पहले अवंतन आया. इन्होंने कहा कि हम चार लाख किसानों का ऋण माफ कर रहे हैं तो सरकार झूठ बोल रही है. इन्होंने केवल चार लाख किसानों की लिस्ट बनाई है. ऋण माफी के लिए इनको बैंक में पैसा जमा करना होता है, लेकिन यह लोग बैंक को कह रहे हैं कि 50% हम देंगे 50% आप दीजिए. माइयाँ योजना में भी सिर्फ इन्होंने 1000 करोड़ रुपए का बजट दिया है, लेकिन इसमें 1 महीने का कुल खर्च 500 करोड़ रुपए है तो सिर्फ यह योजना 2 महीने के लिए सरकार ला रही है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Weather: झारखंड के इन 10 जिलों में झमाझम बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, चतरा में वज्रपात से एक की मौत
'यह बिरसा मुंडा की धरती है और यहां एक अकेला हेमंत सोरेन सब पर भारी'
वहीं इस पर जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि अभी जो गति दिखाई जा रही है. यह गति बहुत पहले से चल रही है और हेमंत सोरेन की क्षमता का आकलन बीजेपी को था. इसलिए 2 साल कोरोना के बाद 3 साल तक ईडी और सीबीआई का खेल चलाया गया और पूरे देश को भ्रमित किया गया. उसके बावजूद जो गति दिख रही है उसकी बेचैनी बीजेपी में है. लोग दूसरे राज्य से आ रहे हैं. इससे कुछ नहीं होने वाला है. यह बिरसा मुंडा की धरती है और यहां एक अकेला हेमंत सोरेन सब पर भारी है.
'जनता के चेहरे पर खुशी आए, यह बीजेपी कभी नहीं चाहती'
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि जनता के चेहरे पर खुशी आए, यह बीजेपी कभी नहीं चाहती है. इन्हे सिर्फ लोगों को आपस में लड़ाकर वोट बैंक बनाने से मतलब है. उनके सभी मनसूबों को गठबंधन की सरकार ने फेल कर दिया है. हमारी सरकार सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है. इसलिए बीजेपी घबराई हुई है. तो उनको घबराहट और बेचैनी होती रहे. हम राज्य को विकास के नए आयाम पर पहुंचने के लिए संकल्पित हैं.
इनपुट- तनय खंडेलवाल