Bihar News: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की नाराजगी को लेकर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने (Minister Sanjay Jha) कहा कि आज स्पष्ट कर देता हूं सवा तीन घंटा के मीटिंग में सीएम (CM Nitish Kumar) ने 2 बात रखी हैं. सीएम (Nitish Kumar) ने कहा कि सीट शेयरिंग जनवरी तक कीजिए, चुनाव अभियान या कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जल्द हो. मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) ने कहा कि सीएम (CM Nitish Kumar) नाराज नहीं हैं, ये बिल्कुल गलत है नीतीश कुमार वहां नहीं थे प्रेस ब्रीफिंग में, बिल्कुल झूठ बात है, सीएम वहां नमस्कार करके वहां से निकले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश कुमार का चुनावी मंत्र!
मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम आने पर मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) ने कहा कि ये बात आई थी पर अब कांग्रेस को देखना है. हम सूत्रधार रहे हैं. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पहले दिन से कह रहे हैं वो किसी पोस्ट के दावेदार नहीं है, सबको एकजुट करके विपक्ष का एक नेता हो, पूरे मीटिंग के बाद हमलोग निकले है. कोई नाराजगी नही है, सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कहते रहे हैं जनता के लिए क्या करना चाहते है वो नैरेटिव हो, जनवरी तक सीट शेयरिंग तय कर लेनी है.


ये भी पढ़ें: बीएड प्राइमरी शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की SLP, जानें क्या है मामला


वो हमारे पार्टी के सांसद है कहां?
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सबको स्पेस देते रहे है. जेडीयू में हर एक धर्म के लोग है. हर एक बार होता है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी समय सीमा पूरी हुई इसलिए मीटिंग हो रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बदलने जाने को लेकर मंत्री संजय झा ने इनकार किया. सुनील पिंटू को लेकर मंत्री संजय झा ने कहा कि वो हमारे पार्टी के सांसद है कहां? सीएम (CM Nitish Kumar) ने सभी सांसदों से मुलाकात की थी उसमे वो कहां थे?


रिपोर्ट: शिवम कुमार