Pappu Yadav: कांग्रेस के लिए प्रचार करने झारखंड पहुंचे पप्पू यादव, हिमंता बिस्वा सरमा पर अभद्र टिप्पणी की
Pappu Yadav In Jharkhand: हिमंता बिस्वा सरमा पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने उन्हें गुंडा और अपराधी बताया. पूर्णिया सांसद ने कहा कि वह झारखंड में आकर उन्माद फैला रहे हैं.
Pappu Yadav on Himanta Biswa Sarma: झारखंड में चुनाव प्रचार जोरों पर है. पहले चरण के लिए अब सिर्फ कुछ ही दिन चुनाव प्रचार करने का वक्त बचा है. इसके लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी झारखंड में डेरा डाले हुए हैं. वह यहां कांग्रेस सहित महागठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करने पहुंचे हैं. यहां पप्पू यादव ने बीजेपी के झारखंड चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर काफी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें गुंडा और अपराधी तक कह दिया. हिमंता बिस्वा सरमा पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वह गुंडे हैं और झारखंड में आकर उन्माद फैला रहे हैं. पूर्णिया सांसद ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा सबसे बड़ा अपराधी है.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि 1991 में इनके ऊपर दो केस हुए थे. यह जबरन वसूली करते थे. असम में जब इनके घर से हथियार मिले तो आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ. इनके ऊपर टाडा का केस लगा. 1991 में कांग्रेस नेता मनमेंद्र शर्मा की हत्या में इनका नाम आया था. 2012 में इनकी पत्नी की कंपनी में अनियमितता का केस हुआ था. PPE किट में खरीदारी में अनियमितता में उनकी पत्नी की कंपनी का नाम आया था. शारदा चिट फंड घोटाला 2014 में इनका नाम आया और सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी की थी. 2021 में फ्लाईओवर निर्माण के लिए घोटाला में उनकी पत्नी की कंपनी का नाम आया था.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने भाजपा-आजसू की रणनीति पर उठाए सवाल, कहा- अंग्रेजों जैसा अपनाया तरीका
पप्पू यादव ने कहा कि इन्होंने जितना सितम बिहार-झारखंड पर किया है, उतना किसी ने नहीं किया. यहां हेमंत सोरेन से पहले रघुवर सरकार, अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा और बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री रहे. झारखंड में 20 साल बीजेपी की सरकार रही. 11 साल से प्रधानमंत्री हैं. वह जिस राज्य में जाते हैं मां-बेटी का अपमान किया. झारखंड में जब बांग्लादेशी घुसपैठ हुआ तो अमित शाह अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे. यह आरोप में जो भी पूर्व में मुख्यमंत्री थे उनके ऊपर FIR होना चाहिए. यह घुसपैठ एक दो साल में नहीं बल्कि उनके शासन में हुआ है. यह लोग यहां 20 साल रहे और घुसपैठ को नहीं निकाल पाए. यदि लैंड जिहाद की बात है तो आदिवासी सरकार और आम लोगों की सरकार से नफरत क्यों हैं. आप अडानी को यह स्थापित कर उसकी सरकार क्यों बनाना चाहते है. यदि लैंड जिहाद की बात आई है तो आप छीन क्यों नहीं रहे है. कानून काम क्यों नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: ललन सिंह ने सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव साधा निशाना, कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के समय साद के बारे में आपका स्टैंड क्या था और उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है. 11 साल में भागे हुए अपराधी को वापस नहीं ला सके तो आप कुछ नहीं कर सकते. कांग्रेस ने आपको कभी नहीं रोका बाहर बैठे अपराधियों को वापस लाने से. जब चुनाव की बारी आती है तो आप लव और लैंड जिहाद के बात कर हैं. पप्पू यादव ने पूछा कि क्या हिमंता बिस्वा सरमा पिछड़ों के घर अपने बच्चों की शादी करेंगे. क्या आदिवासी के घर में अपने बच्चों की शादी करेंगे. आप मणिपुर और असम में क्या कुकर्म किए यह जनता ने देखा है. यह लोग झारखंड को भी वैसा ही बनाना चाहते है. इंडिया शासन में नायक फैक्ट्री ना एक IIT न कोई इंडस्ट्री बनी. यहां की इकोनॉमी को यह लोग चीन के ले गए. उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को लोकसभा खुलेगा 26 नवंबर को सेशन होगा. उस दिन झारखंड की जनता को उनके निवेश का पैसा मिलेगा. यह वादा पप्पू यादव का है. बीजेपी के लोग कभी यह नहीं लौटाएंगे.
रिपोर्ट- तनय खंडेलवाल
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!