Bihar News: ललन सिंह ने सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव साधा निशाना, कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2502786

Bihar News: ललन सिंह ने सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव साधा निशाना, कही ये बात

Bihar News: बिहार के गया जिले के बेलागंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल की सराहना की. उन्होंने कहा कि 20 साल पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी, जहां न तो सड़कों का विकास हुआ था, न बिजली की सुविधा थी और न ही कानून-व्यवस्था का ध्यान रखा गया था.

Bihar News: ललन सिंह ने सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव साधा निशाना, कही ये बात

गया : बिहार के गया जिले के बेलागंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री ललन सिंह ने जहानाबाद सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्हें 'दानव' करार दिया. उन्होंने कहा कि बेलागंज के लोगों ने लंबे समय से इस 'दानव' के कारण गुलामी सही है, इसलिए अब समय आ गया है कि बेलागंज को इससे मुक्त कराया जाए. ललन सिंह ने सभा में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाबा कोटेश्वर स्थान में माथा टेककर बेलागंज को इस दानव से मुक्ति दिलाई जाएगी.

इसके अलावा ललन सिंह ने अपने भाषण में बिहार में नीतीश कुमार के कार्यकाल की तारीफ की और कहा कि 20 साल पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी न सड़कें थीं, न बिजली और न ही कानून व्यवस्था थी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें विभाग की जिम्मेदारी दी, जिसके तहत उन्होंने नहर और सड़कें बनवाईं और बिहार में विकास कार्य किए. साथ ही उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार पिछले 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं, जिसमें से 1 साल जीतन राम मांझी भी मुख्यमंत्री रहे. ललन सिंह ने दावा किया कि 2025 तक नीतीश कुमार के 20 साल पूरे हो जाएंगे और इन सालों में बिहार में काफी विकास हुआ है.

मंत्री ललन सिंह ने जहानाबाद सांसद के 'गुरु' के रूप में पति-पत्नी की एक जोड़ी का उल्लेख करते हुए चारा घोटाला और अलकतरा घोटाले जैसे मामलों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस जोड़ी ने बिहार में घोटाले किए और उन्हें सजा मिली. उन्होंने यह भी कहा कि अब वे आराम से घर में बैठकर प्रवचन दे रहे हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. ललन सिंह की इस टिप्पणी के बाद सभा में हलचल मच गई. एनडीए और महागठबंधन के बीच चुनाव प्रचार जोरों पर है और बेलागंज और इमामगंज में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनावों को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बयानबाजी हो रही है.

ये भी पढ़िए-  Sharda Sinha: पटना एयरपोर्ट से शारदा सिन्हा के आवास पर पहुंचा पार्थिव शरीर

Trending news