Ratan Tata Passes Away: भारतीय उद्योग जगत में रतन टाटा एक ऐसे दिग्गज थे जिन्हें हमारी अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता रहेगा. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
Trending Photos
Ratan Tata Passes Away: जाने-माने उद्योगपति और टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा का निधन हो गया है. उनके जाने से भारतीय उद्योग जगत को तगड़ा झटका लगा है. रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा X पर लिखा कि श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी कारोबारी नेता, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों के बीच अपनी जगह बनाई.
Shri Ratan Tata Ji was a visionary business leader, a compassionate soul and an extraordinary human being. He provided stable leadership to one of India’s oldest and most prestigious business houses. At the same time, his contribution went far beyond the boardroom. He endeared… pic.twitter.com/p5NPcpBbBD
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024
झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक
रतन टाटा के पूर्वजों का झारखंड से विशेष रिश्ता रहा है. उनकी वजह से ही जमशेदपुर को टाटानगर कहा जाता है. दरअसल 1907 में जमशेदजी टाटा ने यहां टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की नींव रखी जो कि अब टाटा स्टील है. 1919 में भारत के गर्वनर जनरल वायसराय लार्ड चेम्सफोर्ड ने जमशेदपुर और कालीमाटी स्टेशन का नाम बदलकर टाटानगर रखा था. रतन टाटा का भी इस शहर से विशेष लगाव रहा है. उनके निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है.
झारखंड जैसे देश के पिछड़े राज्य को विश्व में पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन एवं पद्मविभूषण श्री रतन टाटा जी के देहावसान पर एक दिवसीय राज्यकीय शोक की घोषणा की जाती है। pic.twitter.com/HS5CzpH4mn
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 9, 2024
बिहार में भी शोक की लहर
मानवीय मूल्यों व परोपकार में गहरी आस्था रखने वाले बड़े उद्योगपति, विजनरी लीडर, ईमानदारी, नैतिकता, दयालुता और सद्भावना की मिसाल श्री रतन टाटा जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।
वो ऐसे उद्योगपति थे जो हमेशा औरों के लिए जिए। उन्होंने अनुकरणीय जीवन जिया। ईश्वर उन्हें… pic.twitter.com/mgP2cyqYFn
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 9, 2024
मैं चीजों को भाग्य पर छोड़ने में विश्वास नहीं करता। मैं कड़ी मेहनत और तैयारी में विश्वास करता हूं।-रतन टाटा
देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल श्री रतन टाटा जी अब हमारे बीच में नहीं हैं।संघर्ष से शिखर पर पहुंचे रतन टाटा जी का देश और समाज के लिए योगदान अविस्मरणीय है।
ईश्वर…— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) October 9, 2024
देश ने आज एक महान उद्योगपति और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को खो दिया। प्रसिद्ध उद्योगपति आदरणीय श्री रतन टाटा जी का निधन पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ना सिर्फ़ भारतीय उद्योग जगत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि अपने सामाजिक कार्यों से भी अनगिनत बुलंदियों को छुआ है। pic.twitter.com/60S8e4AS5p
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 9, 2024
प्रसिद्ध उद्योगपति पद्म विभूषण से सम्मानित श्री रतन टाटा के निधन की दुःखद सूचना से स्तब्ध हूँ।
विभिन्न सामाजिक कार्यों और उद्योग जगत को नई दिशा देने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
ईश्वर दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति। pic.twitter.com/bdKZMR1srH
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) October 9, 2024