Bihar Politics: बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष पर भ्रष्टाचार करने और भ्रष्टाचारियों का समर्थन करने का आरोप लगाया.
Trending Photos
Bihar Politics: पिछले 2-3 दिनों में बिहार-झारखंड में इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी से सनसनी मची हुई है. झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग को इतना कैश मिला कि पूरे देश की आंखें फटी रह गईं. ये छापेमारी चल ही रही थी कि बिहार में टॉपर घोटाला के आरोपी बच्चा राय के घर पर ईडी ने छापा मारा. इस रेड से पता चला कि बच्चा राय नया कांड करने जा रहा था. वह ईडी की ओर से जब्त की गई जमीन पर स्कूल बनवाने में जुटा था. इन दोनों छापेमारी को लेकर अब राजनीतिक पारा काफी गरम है.
इन मामलों को लेकर बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष पर भ्रष्टाचार करने और भ्रष्टाचारियों का समर्थन करने का आरोप लगाया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस नेता अपने घर RBI के यूनिट खोल रखे थे. उनके घर से इतना कैश मिला कि पूरा देश हैरान हो गया. जनता के पास पैसे नहीं हैं. जनता इतना मेहनत करती है, तब जाकर दो जनों की रोटी मिल पाती है लेकिन कांग्रेस नेता के घर इतना कैश बरामद होता है. कांग्रेस के नेता देश को क्या दिखाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Jahrkhand News:राजग 2024 के लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीट जीतेगा- चिराग पासवान
बिहार के शिक्षा माफिया बच्चा राय के ठिकानों पर ईडी की रेड पर बीजेपी नेता ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि इससे शर्मनाक घटना क्या हो सकती है नीतीश बाबू राज्य में कानून की बात बोलते हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ कहते हैं कि प्रदेश में नो टॉलरेंस की पॉलिसी है. आरसीपी सिंह ने सवाल किया कि अगर राज्य सरकार इतना सबकुछ करती तो कोई व्यक्ति ईडी द्वारा जब्त जमीन पर कब्जा कैसे कर सकता था. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की संपत्ति ED ने जप्त की है और जब्त की गई संपत्ति पर स्कूल बनाकर स्कूल के अनुमति ले ली तो बिहार के शिक्षा विभाग को प्रणाम ही किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बिहार में किसी प्रकार का कोई कानून नहीं है. बिहार के शिक्षा विभाग में कुछ बचा ही नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि शिक्षा विभाग के जिस अधिकारी द्वारा स्कूल खोलने की परमिशन बिना जांचे हुए दिया गया है, उन सब पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए ताकि जनता में एक मैसेज जाए. RCP सिंह ने इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन में पहले भी दरार थी, आगे भी दरार रहेगी. ये सभी लोग अपने परिवार को नेता और मुख्यमंत्री बनाने चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में ऑडिट से खुलासा, PMAY-G के तहत मृत, अपात्र व्यक्तियों को फायदा दिया गया
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सभी का अपना अलग-अलग एजेंडा है. JDU को छोड़कर सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ NDA गठबंधन है, जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. यहां राष्ट्रवाद का मुद्दा है. वहीं दूसरी तरफ सब लोग अपने घर-परिवार के लोगों को मंत्री और मुख्यमंत्री बनाने में लगे हुए हैं.