Jharkhand Politics: राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 22 सीट पर दावा पेश किया है. संजय यादव ने कहा कि सभी 22 सीट का नाम और प्रत्याशी का नाम उन्होंने तैयार करके सीलबंद लिफाफा में रख लिया है.
Trending Photos
Jharkhand: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगता है कि इंडिया गठबधन में खींचतान शुरू हो गई है. इसकी बनागी तब देखने को मिली, जब राजद ने झारखंड में 22 सीट पर चुनाव लड़ने का दावा किया. इतना ही नहीं पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भेजने के लिए बंद लिफाफा भी तैयार हो गया है. इसको लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि झारखंड में पार्टी 22 सीटों पर काफी मजबूत है और चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
राजद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव ने आगे कहा कि राज्य की 22 सीट का नाम और प्रत्याशी का नाम उन्होंने तैयार कर लिया है. जिसको सीलबंद लिफाफा में रख लिया है, जल्द ही पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ये लिफाफा भेजा जाएगा.
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल इंडिया यानी राजद इंडिया गठबंधन के घटक दलों में शामिल हैं. झारखंड में राजद का केवल एक ही विधायक हैं, जिनका नाम सत्यानंद भोक्ता हैं. वह हेमंत सरकार में श्रम मंत्री भी हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद कोडरमा, गोड्डा, पलामू और चतरा को अपना सियासी गढ़ मानता है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 4 सीटों पर दावा किया था. मगर, पलामू लोकसभा सीट ही उनके खाते में आई और चुनाव लड़ी थी.