रांची: Kalpana Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पीछे ईडी पड़े होने के कारण प्रदेश में सियासी उथल पुथल है. इसी राजनीतिक उथल पुथल के बीच झारखंड में सीएम पद में बदलाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को यदि अपना पद छोड़ना पड़ता है वो अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम पद सौंप सकते हैं. हालांकि, झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से इस तरह किसी भी संभावना को खारिज किया गया है. आइए जानते हैं कि सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) कौन है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल्पना सोरेन मूल रूप से ओडिशा की निवासी हैं, लेकिन उनका जन्म रांची में वर्ष 1976 में हुआ है. कल्पना के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य ओडिशा में ही रहते हैं. कल्पना सोरेन ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई रांची से ही की है. 7 फरवरी 2006 को हेमंत सोरेन और कल्पना की अरेंज मैरिज हुई थी. हे झारखंड का नेमरा मंत सोरेन का पैतृक गांव है तो कल्पना सोरेन ओडिशा के क्योंझर जिले की बारीपदा की निवासी हैं. झारखंड के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में जन्मे हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की शादी पूरी तरह से परंपरागत जनजातीय तरीके से हुई थी. हेमंत की शादी के समय शिबू सोरेन केंद्र सरकार में कोयला मंत्री थे.


हेमंत सोरेन से शादी करने के बाद कल्पना सोरेन झारखंड के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़ी तो जरूर हैं, लेकिन उनका लगाव और कार्यक्षेत्र बहुत अलग है. कल्पना एक एक प्ले स्कूल का संचालन करती हैं और रांची में वो एक बिजनेस वमुन के रूप में जानी जाती हैं. हेमंत सोरेन-कल्पना सोरेन के दो बेटे निखिल और अंश हैं. सोरेन परिवार में कल्पना की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है.


ऐसा कहा जाता है कि राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय परिवार में रहने के बावजूद कल्पना राजनीतिक तौर पर सक्रिय रहने से खुद को बचा लेती हैं. इसके अलावा पारिवारिक कार्यक्रमों में भी कल्पना बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. हालांकि, सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी से कल्पना सोरेन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. महिला विकास कार्यक्रमों में कल्पना सोरेन खूब हिस्सा लेती हैं. आमतौर सक्रिय राजनीति में कल्पना सोरेन हिस्सा नहीं लेती हैं. लेकिन परिवार में राजनीतिक माहौल होने की वजह से राजनीतिक घटनाओं में उनकी दिलचस्पी रहती है. कल्पना सोरेन ने हाल में ही भविष्य में राजनीति में शामिल होने के सवाल पर कहा था कि वो फिलहाल अपने परिवार की जिम्मेदारियां निभा रही हैं और इसी में खुश हैं.


ये भी पढ़ें- RJD विधायक ने नीतीश के नाम पर बोला हमला, कहा- गाली देंगे लोग