Jharkhand Politics: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन जल्द ही झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और उनकी पत्नी कल्पना सत्ता संभालेंगी. बीजेपी सांसद ये दावा सीएम सोरेन को ईडी का समन मिलने के बाद किया है.
Trending Photos
Jharkhand Politics: झारखंड की राजनीति में कुछ बड़ा होने के संकेत मिल रहे हैं. चर्चा है कि झारखंड को अपनी पहली महिला मुख्यमंत्री मिलने वाली है. खबरे हैं कि सीएम हेमंत सोरेन अब पत्नी को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. इस चर्चा को हवा बीजेपी ने दी है. दरअसल, बीजेपी ने दावा किया कि सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को झारखंड का नया सीएम बनाने की तैयारी में हैं. गांडेय सीट से जेएमएम के विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद के अचानक इस्तीफा देने के बाद इस तरह की अटकले लगनी शुरू हुई हैं.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन जल्द ही झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और उनकी पत्नी कल्पना सत्ता संभालेंगी. बीजेपी सांसद ये दावा सीएम सोरेन को ईडी का समन मिलने के बाद किया है. निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा कि झारखंड के गांडेय क्षेत्र के विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा से इस्तीफा दिया. इस्तीफा स्वीकार हुआ. हेमंत सोरेन जी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. झारखंड की अगली मुख्यमंत्री उनकी पत्नी कल्पना सोरेन होंगी. नया साल सोरेन परिवार के लिए कष्टदायक.
ये भी पढ़ें- Bihar Politcs: 'ये लोग सिर्फ राम वाले, मां सीता से मतलब नहीं...', BJP की 'लव-कुश' यात्रा पर विपक्ष का वार
क्यों लग रहीं ऐसी अटकलें?
दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भूमि घोटाला मामले में ED शिकंजा कसती जा रही है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हेमंत सोरेन ने ईडी के सात नोटिस जारी हो चुके हैं। इस बीच अब एजेंसी की तरफ से उनकी गिरफ्तारी की अटकलें लगाई जा रही हैं. बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि इन परिस्थितियों हेमंत सोरेन अपनी कुर्सी पर अपनी पत्नी को बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. इसीलिए विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा लेकर उनकी सीट खाली कराई गई है, क्योंकि 6 महीने के भीतर चुनाव जीतकर सदन में पहुंचना होगा. कल्पना को सुरक्षित सीट से उतारने की कोशिश है.