Jharkhand Gangrape: शिवानंद तिवारी बोले- संस्कृति, पॉर्न-आइटम डांस की वजह से हो रहा रेप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar803701

Jharkhand Gangrape: शिवानंद तिवारी बोले- संस्कृति, पॉर्न-आइटम डांस की वजह से हो रहा रेप

आरजेडी नेता ने कहा, 'सिनेमा में आइटम डांस हो, विज्ञापन हो या मोबाइल फोन में पॉर्नोग्राफी हो, ये सब मिलजुल कर बलात्कार की मानसिकता को तैयार करते हैं.'

आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं शिवानंद तिवारी. (फाइल फोटो)

पटना: झारखंड के दुमका में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) को लेकर रोष का माहौल है. हालांकि, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. लेकिन इस बीच आरजेडी (RJD) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने दुमका में बलात्कार की घटना को लेकर एक अनोखा बयान दिया है. तिवारी ने रेप के मामलों के लिए सिनेमा, आइटम डांस और मोबाइल पॉर्नोग्राफी को जिम्मेदार बताया है.

'औरतें उपभोग का वस्तु बनाकर पेश की जा रही'
शिवानंद तिवारी ने कहा, 'इस तरह की घटनाएं इधर कुछ वर्षों में बढ़ी हैं और उसका एक बड़ा कारण ये हैं कि हमारी जो संस्कृति है.' उन्होंने कहा, 'आदिवासी इलाके में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि कभी किसी लड़की या औरत का बलात्कार होगा. बलात्कार आदिवासी संस्कृति में कभी रहा ही नहीं. लेकिन जब से अधुनिकीकरण के नाम पर आधुनिक समाज बनाने के नाम पर ये जो उपभोगतावादी संस्कृति का चलन शुरू हुआ, उसने औरतों को एक उपभोग का वस्तु बनाकर पेश किया.'

क्यों हो रही रेप की घटनाएं?
आरजेडी नेता ने कहा, 'सिनेमा में आइटम डांस हो, विज्ञापन हो या मोबाइल फोन में पॉर्नोग्राफी हो, ये सब मिलजुल कर बलात्कार की मानसिकता को तैयार करते हैं. इसका आदिवासी इलाके में जाने का मतलब है कि ये समाज के अंतिम हिस्से तक चला गया और देश में कई इलाके ऐसे हैं, जहां इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.'

'कानून बनाने से नहीं रूकेंगी रेप की घटनाएं'
तिवारी ने आगे कहा, 'जब तक इन सब चीजों को जो बलात्कार की मानसिकता को तैयार करता है, उसको रखते हुए आप कैसे कह सकते हैं कि इस तरह की घटनाएं रूक जाएंगी.' उन्होंने कहा, 'दिल्ली में निर्भया केस हुआ, उस पर न्यायिक आयोग बना, उसके बाद औरतों के बचाने के लिए सख्त कानून बना, फांसी तक का प्रावधान किया गया. उस वक्त मैंने राज्यसभा में कहा था कि सजा बढ़ा देने से मामला रूक जाएगा इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. जब तक वो परिस्तिथियां रहेंगी, जो बलात्कार की ओर लोगों को उकसाती हैं, तब तक आप बलात्कार को रोक नहीं सकते हैं. आज भी मेरा कहना वही है.' 

दरअसल, शिवानंद तिवारी का बयान दुमका की घटना को लेकर सामने आया है.  जानकारी के अनुसार, झारखंड के दुमका में पति की मौजूदगी में 17 लोगों ने कथित रूप से एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) किया, जिसके बाद बुधवार को इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है.

पुलिस ने कहा कि मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में यह अपराध हुआ, जब पांच बच्चों की मां अपने पति के साथ मेले से घर लौट रही थी. आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. बदमाश दोनों पर हावी हो गए और महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. अपराध की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान चलाया है. महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-दुमका: महिला से गैंगरेप केस में NCW ने लिया संज्ञान, DGP से 2 माह में जांच पूरी करने की मांग की