बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, सिल्लीगुड़ी-मालदह DMU हुई बेपटरी
Advertisement

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, सिल्लीगुड़ी-मालदह DMU हुई बेपटरी

बिहार के कटिहार जिले में एक बड़ी रेल हादसा होते-होते बच गया है. 

कटिहार में सिल्लीगुड़ी-मालदह DMU हुई बेपटरी

Katihar: बिहार के कटिहार जिले में एक बड़ी रेल हादसा होते-होते बच गया है. हरिश्चंद्रपुर-कुमेदपुर रेलखंड पर ट्रेन संख्या 07520 सिल्लीगुड़ी-मालदह डीएमयू बेपटरी हो गई है. इस ट्रेन के दो बोगियां बेपटरी हो गई हैं. ये दुर्घटना कुमेदपुर NC गेट नंम्बर 87 पर हुई है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. इस घटना के बाद रेल प्रशासन घटनास्थल पर रवाना हो गया है. इस दुर्घटना की वजह से मालदह कटिहार रेलखंड अप-डाउन बाधित हुआ है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा एयरपोर्ट से शाही लीची लेकर मुंबई के लिए उड़ा विमान, कृषि उड़ान योजना के तहत हुई शुरुआत

वहीं, इस घटना के बाद यात्रियों में डर का माहौल है. जबकि रेल प्रशासन की तरफ से भी इस घटना के बाद कोई भी बयान सामने नहीं आया है. अचानक हुए इस हादसे से आसपास के माहौल में अफरा-तफरी मच गई है. 

वहीं इस घटना के बाद रेल प्रशासन युद्धस्तर पर ट्रेन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है. रेल प्रशासन का दावा है कि मध्य रात्रि तक अप-डाउन सेवा शुरू हो जाएगी. जिसके बाद परिचालन सामान्य रूप से चलने लगेगा. मौके पर पहुंचे कटिहार रेलवे के ADRM ने कहा इस दुर्घटना की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इसके कारणों का पता चल जाएगा. 

Trending news