Trending Photos
अररिया: बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में अररिया में फारबिसगंज के काली मेला रोड पेट्रोल पंप के समीप सैलून में घुसकर बदमाशों ने पूर्व वार्ड पार्षद सह भाजपा कार्यकर्ता मनोज ठाकुर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में उन्हें 5 गोलियां लगी हैं. इसमें मनोज ठाकुर को तीन गोलियां पेट में, एक गोली दायें कंधे में व एक गोली दायें जबड़े में लग गई है, जिस वजह से उनकी हालात गंभीर हैं. उन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.
जानें क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, मनोज ठाकुर सुबह अपनी दुकान खोलने जा रहे थे. तभी एक व्यक्ति ने उनके ऊपर गोलियां की बौछार कर दी. वो 2007 में वे वार्ड सात से पार्षद बने थे. इलाज के दौरान मनोज ठाकुर ने हमलावर को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि वो सुबह अपनी दुकान खोल रहे थे, तभी वहां संजय चौधरी आ गया और उसने फायरिंग करना शुरू कर दिया.
घायल पूर्व पार्षद के भाई विजय ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिनों से मनोज और संजय चौधरी में तनातनी चल रही थी. दोनों प्रॉपर्टी डीलर हैं. किसी प्लॉट को लेकर दोनों में बहस हो गई थी, जिसके बाद संजय ने मनोज को धमकी दी थी.
इस घटना को लेकर डीएसपी खुसरू सिराज एवं थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है। आरोपी संजय चौधरी फरार हो गया जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस ने आरोपित के परिवार से महिला समेत तीन सदस्यों को हिरासत लिया है. आसपास के CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है.