Bihar News : आज के जमाने में मोबाइल इंसान की सबसे बड़ी जरूरत का हिस्सा बन गया है, परेशानी तब बढ़ जाती है जब ये मोबाइल फोन कहीं गुम हो जाते हैं क्योंकि आपकी बहुत सारी निजी जानकारियां आपके मोबाइल फोन में ही होती हैं.
Trending Photos
सहरसा : किशनगंज पुलिस ने जिले में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर 40 लोगों के चोरी, छिनतई या गुम हुए मोबाइल को बरामद कर, इनके मालिकों को सूचना देकर थाना बुलाया और मोबाइल को लौटाया. अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे पर एक झलक मुस्कान देखने को मिला.
चार महीनों के बाद अपने गुम हुए मोबाइल को पाकर राहत नामक स्वयं सेवी संस्था की सचिव डॉ. फ़र्जना बेगम ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी थी, जब थाने से गुम हुए मोबाइल फ़ोन मिलने की सूचना मिली तो खुशी दोगुनी बढ़ गयी. उन्होंने कहा कि आज के जमाने में मोबाइल इंसान की सबसे बड़ी जरूरत का हिस्सा बन गया है, परेशानी तब बढ़ जाती है जब ये मोबाइल फोन कहीं गुम हो जाते हैं क्योंकि आपकी बहुत सारी निजी जानकारियां आपके मोबाइल फोन में ही होती हैं.
वही मोयेश्वर आलम ने बताया कि एक माह पूर्व उनकी मोबाइल गुम हो चुकी थी,और आज पुलिस कप्तान के हाथों गुम हुए मोबाइल को बरामद कर लौटाया गया जो यकीन ही नहीं हो पा रहा है. किशनगंज पुलिस कप्तान डॉ इमानुल हक मेगनु ने कहा कि पिछले छह महीने में सदर थाने में मोबाइल खोने और चोरी होने की 60 शिकायतें दर्ज हुई थीं. इसके बाद एक टीम गठित कर ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया. खोई मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी अनुसंधान की मदद ली गई और इसके आधार पर जांच कर 50 से 60 मोबाइल रिकवर किये गये.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व एक मोबाइल चोरी गैंग का भी उद्भेदन किया गया था, जो ट्रैन से यात्रियों का मोबाइल छीनकर कई जगहों पर सस्ते कीमतों पर बेचा करता था. उन्होंने कहा कि मोबाइल चोर गिरोह का गैंग जिले में सक्रिय हैं, उसे भी गिरफ्तार कर जल्द जेल भेजा जाएगा. एसपी ने कहा कि आज 40 लोगों को उसका चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर लौटाया गया. बाकी अन्य को भी बुलाकर उनका मोबाइल लौटाया जायेगा. एसपी ने लोगों से अनुरोध कर कहा कि चोरी की मोबाइल को नहीं खरीदे और कोई चोरी की मोबाइल बेचने आये तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें.
इनपुट- अमित कुमार सिंह
ये भी पढ़िए- Garuda Purana: सुबह-सुबह करेंगे ये 5 काम तो बदल जाएगी किस्मत, जीवन में आएगी शुभता और मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी