Patna Purnea Expressway: पटना पूर्णिया एक्सप्रेस किधर से होकर निकलेगा, इस बात का तो अभी पता नहीं है पर माफिया ने जमीनों के दाम आसमान में पहुंचा दिया है. पटना से पूर्णिया के बीच में कई जगहों पर एक्सप्रेसवे के बहाने जमीनों के दाम बढ़ाकर बेचे जा रहे हैं. बाढ़ग्रस्त इलाकों की जमीनें भी कीमत के मामले में आसमान छू रही हैं.
Trending Photos
Patna Purnea Expressway: पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे के निर्माण के ऐलान के साथ ही जमीन माफिया की चांदी हो गई है. अभी तक जबकि यह पता नहीं है कि आखिर में एक्सप्रेसवे किस किस रूट से निकलेगा पर माफिया लोगों को सपने बेचने में लगे हैं और सफल भी हो रहे हैं. इसी कारण पटना से लेकर पूर्णिया के बीच एक्सप्रेसवे के संभावित रूटों पर जमीनों के दाम आसमान छूने लगे हैं. दूसरी ओर, किसान अपनी जमीनों को बचाने के तरीके ढूंढ रहे हैं. अभी तक एक्सप्रेसवे के रूट को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके हिसाब से पटना से शुरू होकर एक्सप्रेसवे समस्तीपुर में प्रवेश करेगा. वहां से दलसिंहसराय, रोसड़ा, सिमरी बख्तियारपुर, उदाकिशुनगंज होते हुए एक्सप्रेसवे पूर्णिया में प्रवेश करेगा. माफिया भी इसी रूट पर गिद्धदृष्टि जमाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र की जमीन भी 20 लाख रुपये 50 लाख रुपये बीघा तक हो गई है.
पूर्णिया की बात करें तो अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एक्सप्रेसवे किधर से जिले में प्रवेश करेगा, लेकिन शहर में जमीन की कीमत 15 लाख रुपये से बढ़कर 25 लाख रुपये प्रति कट्ठा हो गई है. मेन रोड पर तो अब कही जमीन मिल भी नहीं रही है. ग्रामीण इलाके की जमीनों के रेट में भी जबर्दस्त इजाफा हुआ है. बनमखी और बिहारीगंज इलाकों में भी जमीन की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के बजट में पटना पूर्णिया के बीच में एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐलान किया था. 275 किलोमीटर में बनने वाले इस ग्रीनफील्ड हाइवे के निर्माण के लिए 12,600 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से पटना से पूर्णिया के बीच की दूरी महज 3 घंटे की रह जाएगी. अभी पटना से पूर्णिया पहुंचने में 7 घंटे लग जाते हैं. अभी पटना से पूर्णिया की यात्रा नेशनल हाइवे 31 से होकर करनी होती है और 310 किलोमीटर का फासला तय करना होता है.
READ ALSO: 26,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे बिहार में ये दो एक्सप्रेसवे, जानें कब शुरू होगा काम
पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा और इसके दोनों साइड में सर्विस रोड भी होगी. इस एक्सप्रेसवे पर केवल 3 या 4 कनेक्टिविटी ही होगी. आसपास के इलाकों के लोगों के लिए सर्विस रोड से सफर करना आसान होगा. पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने वाली है. इस रास्ते में 17 बड़े पुल, 6 आरओबी बनाए जाएंगे. इस एक्सप्रेसवे का डीपीआर तैयार है और आगे की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.