रांची: झारखंड में नव उद्घाटित प्रदेश के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. यह जानकारी विभाग के ही एक अधिकारी ने दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो मई को जिन 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारम्भ किया था, उन विद्यालयों में छात्रों के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में बच्चे पहली, छठी और नौवीं कक्षा में नामांकन ले सकेंगे.


उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन जमा करने की तिथि दो से 15 मई निर्धारित है.साथ ही कहा कि नामांकन के लिए परीक्षण की तिथि 19 मई है. पहली मेधा सूची का प्रकाशन 22 मई को होगा. मेधा सूची में शामिल बच्चों के नामांकन लेने की तिथि 23 मई से आठ जून तक की निर्धारित की गई है.


इनपुट- भाषा


ये भी पढ़िए-  'आनंद मोहन को रिहा कर दलितों-पिछड़ों के सामने नंगे हो गए नीतीश कुमार', वैशाली पहुंचे प्रशांत किशोर का करारा वार