रांची: झारखंड में मनी लॉउन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम सलाखों के पीछे पहुंच चुके है. मंगलवार को ईडी ने विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के सामने वीरेंद्र को पेश किया था, जहां उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. वीरेंद्र की अगली पेशी 9 मार्च 2023 दिन बृहस्पतिवार को होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस आरोप में गिरफ्तार हुआ था इंजीनियर
जानकारी के लिए बता दें कि विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम के ऊपर मनी लॉउन्ड्रिंग का आरोप लगा था. इधर, जब ईडी ने इंजीनियर के मामले की छानबीन शुरू की तो रांची, जमशेदपुर, पटना, सीवान, और हरियाणा समेत वीरेंद्र के कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. साथ ही बता दें कि इन जब जगह से ईडी को 40 लाख रुपये नगद, कई लग्जरी गाड़ियां, आलीशन बंगले और 1.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी बरादम की थी. ईडी ने वीरेंद्र को 22 फरवरी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था, जब से लेकर अब तक उससे पूछताछ की जा रही है. कल  उसकी अगली पेशी होगी.


ईडी की रडार पर है ये बड़े नाम
ईडी ने चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम पता किया है कि इस मामले में उनके साथ कई बड़े नाम जुड़े हुए है. फिलहाल अभी तक दो महिला विधायक के साथ कुल 12 विधायकों को कमीशन दिया जाता था. वीरेंद्र के बयान पर ईडी ने एक टीम भविष्य के लिए तैयार कर ली है  जल्द ही उन लोगों पर भी कार्रवाई होगी जिनकी पहचान वीरेंद्र ने उजागर की है.


ये भी पढ़िए-  Bihar: JDU नेता की संदेहास्पद हालात में हुई मौत, कमरे में मिली पिस्टल