Trending Photos
Ranchi: कोरोना महामारी के बीच झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा प्रहार किया है. प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश मे टीकाकरण को लेकर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें. कांग्रेस पार्टी के पास कोरोना वैक्सीन पर बोलने की नैतिकता नहीं बची है.
साथ ही दीपक प्रकाश ने आज (शुक्रवार को) प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव एवं नेता विधायक दल सह मंत्री आलमगीर आलम द्वारा राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जिनके नेताओं ने वैक्सीन की शुरुआत में इसका मजाक उड़ाया. चाहे वो इनके सुप्रीम लीडर राहुल गांधी हों या फिर इनके बुद्धिजीवी नेता शशि थरूर सबने भारत के वैज्ञानिकों का अपमान किया.
साथ ही दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायक और राज्य की जनता के स्वास्थ्य की चिंता करने की शपथ खाने वाले मंत्री बन्ना गुप्ता के वैक्सीन के संबंध में दिए बयान जगजाहिर हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यदि अपने बयानों पर शंका हो तो भाजपा उसे जनता के बीच फिर से जारी कर सकती है. कांग्रेस को अपने बयान भूलने नहीं चाहिये.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजनीतितिक विद्वेष में देश के स्वास्थ्य एवं लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया. प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान, छत्तीसगढ़ में तो सरकार के द्वारा जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का विभत्स चेहरा सामने आया है.
इन राज्यों में केंद्र से भेजे गए वैक्सीन की बेतरतीब बर्बादी हुई. वैक्सीन को नालियों में कूड़ेदानों में फेंका गया. गड्ढे खोदकर वैक्सीन को डाल दिये गए. उन्होंने कहा कि यही हाल झारखंड का है. जहां बड़ी मात्रा में टीकों की बर्बादी हुई. सरकार के कुप्रबंधन, दुष्प्रचार एवं भ्रम के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति धीमी है.
ये भी पढ़ें- MLC टुन्ना पांडेय BJP से निलंबित, CM नीतीश पर दिया था विवादित बयान
प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार केवल अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. टीकाकरण की व्यवस्था के बदले राज्य सरकार कफन का प्रबंधन कर रही. दीपक के अनुसार, मोदी सरकार राज्य को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है. अब तक टीकाकरण के लिये सारे वैक्सीन केंद्र सरकार ने ही दिए हैं.
राज्य को अब तक 54 लाख से ज्यादा मुफ्त वैक्सीन केंद्र सरकार ने उपलब्ध कराए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मुख्यमंत्री के द्वारा की गई सभी को मुफ्त वैक्सीन पर जनता को जवाब देना चाहिये.