रांची : झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर और कुंदा थाना बॉर्डर पर स्थित अनगड़ा-घियाही जंगल में सोमवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ नक्सलियों को गोली लगी है, जिन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर भागने में सफल रहे. मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान पुलिस ने दो राइफल और नक्सली साहित्य से संबंधित किताबें-पर्चे आदि बरामद किए हैं. बताया गया कि जंगल में प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के कमांडर शशिकांत और आक्रमण के दस्ते के मूवमेंट की जानकारी पुलिस को मिली थी. सूचना थी कि वे कोई बड़ी घटना अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं.


इस पर पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने जंगल की घेराबंदी की. सुरक्षा बलों को देखते हुए नक्सली गोली चलाने लगे. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की तो नक्सली भाग खड़े हुए.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़िए- Bihar Politics: सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- गठबंधन ही इन्हें संयोजक बनाने को तैयार नहीं