Bihar Politics: सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- गठबंधन ही इन्हें संयोजक बनाने को तैयार नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2058546

Bihar Politics: सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- गठबंधन ही इन्हें संयोजक बनाने को तैयार नहीं

Bihar News : सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के बयान के अनुसार ममता दीदी को नीतीश कुमार के संयोजक बनाने के लिए सहमति नहीं बताया हैं. उनका कहना है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ममता बनर्जी नहीं आईं और उनकी पार्टी से भी कोई उपस्थित नहीं था.

Bihar Politics: सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- गठबंधन ही इन्हें संयोजक बनाने को तैयार नहीं

पटना: इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार के संयोजक पद पर ठुकराया जाने की चर्चा हो रही है. इससे राजनीतिक गतिशीलता तेज हो गई है. राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के लिए तैयार ही नहीं है और उन्होंने इसे ठुकरा दिया है. चार बैठकों के बाद भी संयोजक पद के लिए कोई सहमति नहीं मिली है, सीट साझेदारी के मामले में भी कहीं-कहीं तकलीफ है. बंगाल, केरल और यूपी में सीट साझेदारी की संभावना कम है.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के बयान के अनुसार ममता दीदी को नीतीश कुमार के संयोजक बनाने के लिए सहमति नहीं बताया हैं. उनका कहना है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ममता बनर्जी नहीं आईं और उनकी पार्टी से भी कोई उपस्थित नहीं था. प्रधानमंत्री पद के लिए भी संयोजक बनाने के लिए कोई नाम सामने नहीं आया है.

13 जनवरी को हुई ऑनलाइन वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल, ललन सिंह, संजय झा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, राकांपा प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन जैसे नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में संयोजक पद के अलावा सीट बंटवारे और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़िए- Top Up loan : होम लोन पर ऐसे लें टॉपअप लोन, किसी भी गारंटी नहीं है जरूरत

 

Trending news