गिरिडीह: गिरिडीह के डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पोस्टर-बैनर फाड़ने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सीएम को पोस्टर क्यों फाड़ा गया है और इसके पीछे क्या मकसद था उसकी जल्द से जल्द जांच कर ली जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि डुमरी में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम हुआ था. इसमें 15 हजार लोगों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का वितरण किया गया था. कार्यक्रम के कुछ घंटे पहले डुमरी-बेरमो पथ के किनारे लगे मुख्यमंत्री के पोस्टर को फाड़ दिया गया था. इस घटना को लेकर जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही यह करतूत करने वालों की तलाश की जा रही थी.


डीएसपी संजय राणा और डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार के अनुसार जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनमें गजेंद्र कुमार महतो, पंकज भाई पटेल, दिलीप कुमार महतो, राजेश कुमार एवं विजय कुमार महतो शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पांचों गिरफ्तार आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.


इन सभी के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनका किसी राजनीतिक दल से संबंध है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़िए- Basmati rice Top Varieties: किसान धान में अपनाएं ये बेस्ट वैरायटी, खेती में मिलेगा मोटा मुनाफा