JharKhand Samachar: इसमें केंद्र सरकार ने 60 प्रतिशत और राज्य सरकार ने 40 प्रतिशत का दान कर रही है.
Trending Photos
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) ने मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोइया-सह-सहायिकाओं को राज्य योजनान्तर्गत दिए जाने वाले अतिरिक्त मानदेय को लेकर 39 करोड़, 79 लाख 55 हजार रुपए व्यय करने की स्वीकृति दे दी है. यह राशि वार्षिक दस माह के लिए है.
वहीं, केंद्र प्रायोजित की इस योजना के अंतर्गत विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन के तहत कार्यरत प्रत्येक रसोइया-सह-सहायिका को एक हजार रुपए मानदेय देने का प्रावधान किया है.
ये भी पढ़ेंः CM Hemant Soren की पहल पर घर वापस लौटेंगे 26 प्रवासी मजदूर, नेपाल सरकार ने दी स्वीकृति
इसमें केंद्र सरकार (Central Government) ने 60 प्रतिशत और राज्य सरकार (State Government) ने 40 प्रतिशत का दान कर रही है. लेकिन राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से इन्हें हर माह अतिरिक्त पांच सौ रुपए जोड़कर देती आ रही है. वहीं, इस राशि में अब राज्य सरकार ने पांच सौ रुपए की बढ़ोत्तरी कर एक हजार रुपए कर दिया गया है.
इस तरह सभी रसोइयों-सह-सहायिकाओं को प्रतिमाह दो हजार रुपए मानदेय मिलेगा. यह बढ़ोत्तरी एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी. इसका लाभ 79,591 रसोइया-सह-सहायिका को मिलेगा. इससे इन लोगों को काफी फायदा होगा.