हाथियों का झुंड एक-एक कर ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहा है. अब तक लाखों रुपये का नुकसान हो गया. ज्ञात हो कि इन दिनों जंगली हाथियों का झुंड बालूमाथ वन क्षेत्र के ग्रामीणों के घर नुकसान पहुंचा रहे हैं.
Trending Photos
लतिहारः वन विभाग के लाख प्रयास के बाद भी लतिहार जिले में हाथियों का आतंक चरम पर है. हाथियों का झुंड ग्रामीणों के आशियाना उजाड़ रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा बालूमाथ वन क्षेत्र के मरंगलोइय पंचायत अंतर्गत धाधु के थालिया टोला का है. यहां हाथी के झुंड ने 7 लोगों के घर को ध्वस्त कर दिया है. घर में रखे अनाज, चावल, प्याज और खेत में लगे फसल को बर्बाद कर दिया.
ग्रामीणों को हुआ लाखों का नुकसान
बता दें कि हाथियों का झुंड एक-एक कर ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहा है. अब तक लाखों रुपये का नुकसान हो गया. ज्ञात हो कि इन दिनों जंगली हाथियों का झुंड बालूमाथ वन क्षेत्र के ग्रामीणों के घर नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाथियों के द्वारा 7 लोगों में बिनोद ओरांव ,जगरनाथ उरांव, तेतरा उरांव, भुनेश्वर गंझू, गणेश गंझु,मानिया गंझू ,गोपाल गंझू का नाम शामिल है. वही ग्रामीणों ने कहा कि इस बारिश के मौसम में हाथियों के द्वारा एक साथ 7 लोगों के घर क्षतिग्रस्त कर दिया है.
हाथियों ने छीन लिया ग्रामीणों का आशियाना
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में हम लोगों के घर टूट जाने के कारण अब कहा जाए. आशियाना छीन जाने के बाद बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. साथ इतनी बड़ी घटना होने से पूरे परिवार के लोग दहशत में है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के पदाधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा मरंगलोइयां मुखिया पति दिलीप भगत, अमित कुमार अपने टीम के साथ घटना घटना स्थल पहुंच पीड़ित परिवार को हुवे नुकसान की मुवावजे जल्द देने की बात कही.