IND vs BAN: सम्मान की लड़ाई के लिए टीम इंडिया तैयार, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1478719

IND vs BAN: सम्मान की लड़ाई के लिए टीम इंडिया तैयार, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

भारत और बांग्लादेश की टीमें तीसरे वनडे के लिए किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है. टीम इंडिया को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश ने पहले दो मैचों की जीत कर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: भारत और बांग्लादेश की टीमें तीसरे वनडे के लिए किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है. टीम इंडिया को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश ने पहले दो मैचों की जीत कर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. तो आइये जानते हैं कि आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है: 

जानें क्या कहते हैं आंकड़े 

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 37 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 30 मैच में जीत मिली है. इसके अलावा सिर्फ 7 मैच ही बांग्लादेश जीत पाई है. हालांकि बांग्लादेश ने पिछली दो घरेलू सीरीज में भारत को हराया है. ऐसे में अभी बांग्लादेश की टीम इंडिया के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकती हैं. 

दोनों देशों की संभावित XI: 

India Probable Playing XI:
शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी/इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शाहबाज़ अहमद

Bangladesh Probable Playing XI:
नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनमुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान

दोनों देशों की टीम: 

भारत वनडे टीम: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव

बांग्लादेश वनडे टीम: यासिर अली, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, हसन महमूद , एबादतहुसैन, नासुम अहमद. 

 

Trending news