रांची: Ind Vs Sa: जेएससीए स्टेडियम में नौ अक्टूबर 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जायेगा. इसको लेकर टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है. टिकटों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री गुरुवार से  शुरू हो गयी है. स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास बने काउंटरों पर  सुबह नौ बजे से टिकट की बिक्री की जा रही है. लेकिन काउंटरों पर क्रिकेट प्रेमियों की संख्या कम ही दिखी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को रांची पहुंचेगी टीमें 
काउंटर से टिकटों की बिक्री शुक्रवार और शनिवार को भी होगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शुक्रवार को तीन बजे लखनऊ से रांची पहुंचेगी. गुरुवार को लखनऊ में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने नौ रनों से हरा दिया. संजू सैमसन से इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अभी 1-0 की बढ़त के साथ आगे है.


सबसे कम कीमत वाली टिकट 1100 रुपये 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल और उड़ीसा से भी लोग मैच देखने के लिए पहुंच रहे है. जेएससीए ने अलग-अलग विंग के लिए अलग- अलग टिकट दर निर्धारित किया है. सबसे कम कीमत वाली टिकट 1100 रुपये की है. वहीं सबसे अधिक 10 हजार रुपये मूल्य की भी टिकट है. 


जानें क्या है टिकट के दाम 
विंग ए -लोअर टियर -1400, विंग ए अपर टायर 1100, प्रीमियम टेरेस 2000


विंग बी- लोअर टियर -1900, विंग बी -अपर टियर-1500, विंग बी- लोअर टियर-1400


विंग-सी- 1100 


विंग डी- लोअर टियर 1800


प्रीमियम टेरेस -2000


प्रेसिडेंट इनक्लोजर -10000


हॉस्पिटैलिटी बॉक्स -5500


बचपन विंग सी 14 कॉरपोरेट बॉक्स 4500


कॉरपोरेट लॉन्च 8000 


एमएस धोनी पवेलियन लग्जरी पार्लर 6000


इनपुट- अभिषेक भगत


ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने बताई अपनी ड्रीम, बोलीं- मोदी जी चाय बनाते बनाते पीएम बन गए तो मैं...