Ind Vs SA: JSCA में रविवार खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच, जानें कितने में मिल रहा है टिकट
Ind Vs Sa: जेएससीए स्टेडियम में नौ अक्टूबर 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जायेगा. इसको लेकर टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है. टिकटों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री गुरुवार से शुरू हो गयी है.
रांची: Ind Vs Sa: जेएससीए स्टेडियम में नौ अक्टूबर 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जायेगा. इसको लेकर टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है. टिकटों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री गुरुवार से शुरू हो गयी है. स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास बने काउंटरों पर सुबह नौ बजे से टिकट की बिक्री की जा रही है. लेकिन काउंटरों पर क्रिकेट प्रेमियों की संख्या कम ही दिखी.
शुक्रवार को रांची पहुंचेगी टीमें
काउंटर से टिकटों की बिक्री शुक्रवार और शनिवार को भी होगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शुक्रवार को तीन बजे लखनऊ से रांची पहुंचेगी. गुरुवार को लखनऊ में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने नौ रनों से हरा दिया. संजू सैमसन से इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अभी 1-0 की बढ़त के साथ आगे है.
सबसे कम कीमत वाली टिकट 1100 रुपये
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल और उड़ीसा से भी लोग मैच देखने के लिए पहुंच रहे है. जेएससीए ने अलग-अलग विंग के लिए अलग- अलग टिकट दर निर्धारित किया है. सबसे कम कीमत वाली टिकट 1100 रुपये की है. वहीं सबसे अधिक 10 हजार रुपये मूल्य की भी टिकट है.
जानें क्या है टिकट के दाम
विंग ए -लोअर टियर -1400, विंग ए अपर टायर 1100, प्रीमियम टेरेस 2000
विंग बी- लोअर टियर -1900, विंग बी -अपर टियर-1500, विंग बी- लोअर टियर-1400
विंग-सी- 1100
विंग डी- लोअर टियर 1800
प्रीमियम टेरेस -2000
प्रेसिडेंट इनक्लोजर -10000
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स -5500
बचपन विंग सी 14 कॉरपोरेट बॉक्स 4500
कॉरपोरेट लॉन्च 8000
एमएस धोनी पवेलियन लग्जरी पार्लर 6000
इनपुट- अभिषेक भगत
ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने बताई अपनी ड्रीम, बोलीं- मोदी जी चाय बनाते बनाते पीएम बन गए तो मैं...