रांची:IND vs PAK Live Streaming, World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की के दसवें दिन 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 2 बजे से शुरू किया जाएगा. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों देशों की कोशिश होगी की वो विश्व कप में अपने जीत के अभियान को बरकरार रखें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भारत- पाकिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग(IND vs PAK Live Streaming)


मोबाइल पर भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने के लिए आपको डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर जाना होगा. इस ऐप पर भारत-पाकिस्तान के अलावा विश्व कप के सभी मैच आप फ्री में देख सकते हैं. वहीं हॉटस्टार टीवी या लैपटॉप पर देखने के लिए आपको इसकी सदस्यता लेनी पड़ सकती है.


भारत-पाकिस्तान लाइव टेलीकास्ट (IND vs PAK Live Telecast)


भारत और पाकिस्तान मैच का अगर आप फ्री में टीवी पर देखना चाहते हैं तो आप इसके लिए आफको स्टार नेटवर्क पर जाना होगा. जहां आप हिंदी और इंग्लिश में अलग-अलग देख सकते हैं. बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स ने विश्व कप 2023 का प्रसारण पूरी तरह से फ्री रखा है.


भारत -पाकिस्तान रेडियो पर कहां सुने (IND vs PAK On Radio)


इसके अलावा आप भारत और पाकिस्तान मैच की कमेंट्री सुनने के लिए ऑल इंडिया रेडियो के चैनल प्रसार भारती पर भी जा सकते हैं.


विश्व कप के लिए भारत की टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या , शुबमन गिल,  रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी ,सूर्यकुमार यादव


विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम


बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, फखर जमान , इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर


ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इसे बताया खतरा, जानें क्या कहा