IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इसे बताया खतरा, जानें क्या कहा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1913654

IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इसे बताया खतरा, जानें क्या कहा

IND vs PAK: विश्व कपप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है.

IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इसे बताया खतरा, जानें क्या कहा

पटना:IND vs PAK: विश्व कपप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खूब परेशान कर सकते हैं, क्योंकि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया है. बता दें कि भारत के विश्व कप-2023 के शुरुआती मैच में कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। फिर, अफगानिस्तान के खिलाफ भी वो किफायती नजर आए. इस साल 2023 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के नाते, उम्मीद है कि वह शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वो रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.

रमीज राजा ने आगे कहा, "मेरा मानना ​​है कि विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे और निश्चित रूप से महत्वपूर्ण प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वह उनके खिलाफ शानदार रहे हैं. साथ ही, पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण भी कोहली के अनुकूल है." रमीज राजा ने जियोसिनेमा के डेली शो 'आकाशवाणी' पर कहा, "मुझे यह भी लगता है कि कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे. मेरा मानना है कि कुलदीप यादव को टीम में पाकिस्तान को ध्यान में रखकर शामिल किया गया है क्योंकि बाबर आजम की टीम कलाई की स्पिन के खिलाफ संघर्ष करती है."

बता दें कि भारत की तरह ही पाकिस्तान ने भी विश्व कप 2023 में खेले गए अपने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन राजा ने बताया कि बाबर आजम को प्रतियोगिता में बोर्ड पर रन बनाने की जरुरत है क्योंकि वो टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं. बता दें कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्यूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Shubman Gill Records: भारत-पाक मैच से पहले शुभमन गिल ने दी खुशखबरी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Trending news