Jharkhand Samachar: झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने रांची उपायुक्त द्वारा बनाई गई शुल्क निर्धारण कमेटी और विभिन्न स्कूलों को लेकर बनाई गई जांच कमेटी के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की है.
Trending Photos
Ranchi: कोरोना महामारी के कारण रोजगार का संकट और आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों को अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) की फीस देने में परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए झारखंड अभिभावक संघ ने राहत के लिए गुहार लगाई थी. फिलहाल झारखंड अभिभावक संघ की पहल रंग लाई है, अभिभावकों को बड़ा तोहफा मिला है.
दरअसल, रांची उपायुक्त ने शुल्क निर्धारण कमेटी साथ ही जांच कमेटी का गठन किया है. झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने रांची उपायुक्त द्वारा बनाई गई शुल्क निर्धारण कमेटी और विभिन्न स्कूलों को लेकर बनाई गई जांच कमेटी के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए 'वरदान' बनी ऊर्जा आधारित सिंचाई प्रणाली, राज्य सरकार ने कहा-पलायन दर में आई कमी
अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, 'रांची उपायुक्त ने झारखंड अभिभावक संघ की मांग को गंभीरता से लेते हुए, तत्काल कार्रवाई की है इसके लिए झारखंड अभिभावक संघ उनके प्रति आभार व्यक्त करता है.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'राजधानी रांची के हजारों अभिभावक अपने बच्चों के ऑनलाइन क्लास से नाम कट जाने को लेकर काफी दुखी थे लेकिन इन कमेटियों के बनने से अब उन्हें थोड़ी राहत महसूस होगी. वहीं, जिले की शुल्क निर्धारण कमेटी बनाए जाने से कोई भी स्कूल अब अपनी मनमर्जी से फीस नहीं बढ़ा पाएगा. अब उन्हें हर हाल में कमेटी का अनुमोदन लेना होगा. '