भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है. वो इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. ऋषभ पंत इस समय आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के कप्तान भी हैं.
Trending Photos
Ranchi: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है. वो इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. ऋषभ पंत इस समय आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के कप्तान भी हैं. ऐसे में अगर वो आईपीएल से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो दिल्ली के लिए उनकी जगह पर किसी और खिलाड़ी को कप्तान चुनना होगा. तो आइये जानते हैं कि कौन वो तीन खिलाड़ी हैं, जो उनकी जगह पर दिल्ली के कप्तान बन सकते हैं;
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर ने आईपीएल में अपनी कप्तानी को साबित किया है. उनकी कप्तानी में ही SRH ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था. इसके अलावा उन्ही की कप्तानी में हैदराबाद आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती थी. डेविड वार्नर भी ऋषभ पंत की जगह एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ का टीम इस लिस्ट में सभी के लिए सरप्राइज हो सकता है क्योंकि उन्हें अभी तक कप्तानी का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं हैं. लेकिन वो घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी कर चुके हैं. इसके अलावा उन्ही की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. रिकी पोंटिंग भी इस युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताते हैं, ऐसे में वो भी दिल्ली के कप्तान बन सकते हैं.
मिचेल मार्श
मिशेल मार्श ने अंडर-19 में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. इसके अलावा वो बिग बैश में भी पर्थ की कप्तानी कर चुके हैं और टीम को चैंपियन बना चुके हैं. ऐसे में पोंटिंग उन्हें भी टीम का नया कप्तान बना सकते हैं. मिचेल मार्श फ़िलहाल चोट से उभरने की कोशिश कर रहे हैं.