दीपिका कुुमारी (Deepika Kumari), अंकिता भगत (Ankita Bhakat) और कोमोलिका बारी (Komalika Bari) की तिकड़ी तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड की बेटियों ने एक बार फिर से पूरी दुनिया में नाम का डंका बजाया है. वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप (Archery World Cup) में झारखंड की बेटियों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. दीपिका कुुमारी (Deepika Kumari), अंकिता भगत (Ankita Bhakat) और कोमोलिका बारी (Komalika Bari) की तिकड़ी तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
भारत को दिलाया दूसरा पदक
इस खिताबी जीत के साथ ही भारतीय तिकड़ी ने इस महीने की शुरुआत में ओलंपिक के आखिरी क्वालीफायर में पहले दौर की हार की निराशा को कम कर दिया है. उन्होंने मैक्सिको के खिलाफ 5-1 से जीत हासिल की है. इसके अलावा कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में अभिषेक वर्मा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
झारखंड की बेटियों की इस यादगार जीत के बाद उनके गुरुजन भी काफी ज्यादा खुश है. तीनों खिलाड़ियों के घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' (Man ki Baat) कार्यक्रम में दीपिका का जिक्र करते हुए उन्हें अग्रिम बधाई भी दी है.