खूंटी : खूंटी जिले के मुरहू प्रखण्ड अन्तर्गत अफीम बाहुल्य क्षेत्र गोवा गांव स्थित मध्य विद्यालय में आयोजित जनपंचायत कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुण्डा बतौर मुख्य मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे. क्षेत्र की जन समस्याओं को सुना. इस दौरान किसानों ने क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, प्रधानमंत्री आवास सहित योजनाओं का सही लाभ निर्गत कराने की बात रखी. इसके पूर्व गाजेबाजे के साथ परम्परागत तरीके से गोवा के ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाए. वहीं सरकारी विद्यालय के बच्चियों ने स्वागत गान किए और गांव के लोगों ने पुष्पगुच्छ और माला देकर अतिथियों का स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योजनाबद्ध तरीके से करेंगे विकास कार्य
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस कार्यक्रम में सभी की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि गांव का विकास होगा, तभी देश का विकास होगा. इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है. इसलिए सम्बन्धित अधिकारियों को चाहिए कि अपने क्षेत्र का अपना कार्य समझकर विकास कार्य करें. साथ ही अपने द्वारा किए गए कार्यों का आकलन भी करना चाहिए. ताकि क्षेत्र का विकास सही ढंग से हो सके. उन्होंने कहा कि समाज का कार्य सही होगा तो देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति के तहत क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के पदाधिकारियों को विकास कार्यों को करने के लिए क्षेत्रीय भाषा का जानकार होना चाहिए. ताकि कार्य करने में सुविधा हो सके. तभी बिरसा मुंडा के जिले का विकास होगा. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में योजना का पर्याप्त लाभ नहीं मिल पाता है, जो कि क्षेत्र में योजना कार्य ठीक नहीं होने से विकास के लिए बाधक बन रहा है.


कार्यक्रम में लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को रखा
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड प्रमुख एलिस ओड़ेया, बलराम मांझी सहित अनेक लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को रखा. जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, भवन, कृषि विकास में सहायता, योजनाओं का सही तरीके से कार्य करें. मनरेगा योजना का राशि नहीं मिल रहा है. विद्यालय में पूरी सुविधा नहीं है. स्वास्थ्य और सड़क व्यवस्था चरमरा गया है. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त नितिश कुमार, एसडीओ जितेन्द्र मुण्डा, बीडीओ मिथिलेश कुमार, प्रमुख एलिस ओड़ेया, उप-प्रमुख अरुण साबू, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, भीम सिंह मुण्डा, ग्राम प्रधान लोकनाथ मुण्डा सहित हजारों लोग उपस्थित थे.


ये भी पढ़िए- नीतीश कुमार के बयान पर चढ़ा बिहार का सियासी पारा, भाजपा बोली- जदयू मुक्त होगा बिहार