Trending Photos
Reduce Electricity Bill: सर्दी का मौसम आते ही गीजर और हीटर की डिमांड बढ़ जाती है, लेकिन इससे बिजली का बिल भी मोटा आता है. गीजर और हीटर जैसी जरूरी चीजें हमारे लिए आरामदायक तो हैं, लेकिन ये बिजली की खपत भी बहुत बढ़ाती हैं. लेकिन क्या होगा अगर हम आपको बताएं कि कुछ आसान तरीकों से आप इन उपकरणों का इस्तेमाल कम करके भी सर्दी का आनंद ले सकते हैं और साथ ही बिजली का बिल भी कम कर सकते हैं? आइए बताते हैं कौन से हैं वो 3 काम, जिससे बिजली बिल को कम किया जा सकता है.
पहला काम- इस्तेमाल करें 5 स्टार रेटिंग वाले एप्लायंस
अपने घर के लिए कोई भी नया एप्लायंस खरीदने का प्लान है? तो 5 स्टार रेटिंग वाले उपकरण को प्राथमिकता दें. ये एप्लायंस न सिर्फ कम बिजली खपत करते हैं बल्कि आपके बिजली बिल को भी काफी कम कर देते हैं. मार्केट में कई तरह के 5 स्टार रेटिंग वाले उपकरण उपलब्ध हैं. इनसे आपकी जेब पर बोझ कम होगा और आपकी बचत भी होगी.
दूसरा काम- हाई कैपेसिटी वाला गीजर खरीदें
गीजर का इस्तेमाल बिजली की खपत बढ़ाता है, लेकिन आप एक स्मार्ट तरीके से इस प्रोब्लम का समाधान कर सकते हैं. एक हाई कैपेसिटी वाला गीजर खरीदकर आप बिजली बचा सकते हैं. यह गीजर एक बार पानी गर्म करने के बाद इसे कई घंटों तक गर्म रखता है, जिससे आपको लगातार गीजर चालू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
तीसरा काम- लगातार ऑन न रखें
हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल कम करके आप बिजली बचा सकते हैं. इन उपकरणों को कुछ ही मिनटों के लिए चालू करने से कमरा गर्म हो जाता है. इसलिए इन्हें लगातार चालू रखने की जरूरत नहीं है.