MS Dhoni-Sakshi Dhoni: क्रिकेट लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को रांची में मताधिकार का प्रयोग किया. धोनी अपनी पत्नी साक्षी सिंह धोनी, पिता पान सिंह, मां, दोस्त सीमांत लोहानी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ श्यामली कॉलोनी में जेवीएम स्कूल स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
रांची के राजकुमार और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने शनिवार (25 मई) को अपने परिवार के साथ रांची में वोट डाला. उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ जेवीएम श्यामली के मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया.
एमएस धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी थीं. सफेद और काले कपड़ों में साक्षी बहुत खूबसूरत लग रही थीं. 12 बजे के बाद महेंद्र सिंह धोनी अपने माता-पिता और पत्नी के साथ जेवीएम श्यामली के मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला.
धोनी और उनके परिवार ने बूथ संख्या 378 में मतदान किया. जैसे ही वे मतदान केंद्र पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया. हालांकि, धोनी ने वोट डालने के दौरान या बाद में किसी से कोई बात नहीं की.
महान क्रिकेटर धोनी और उनका पूरा परिवार एक लाल रंग की कार में एक साथ आया. मुस्कुराते हुए धोनी कार से निकले और सीधे मतदान केंद्र के अंदर चले गए. इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने वहां मौजूद लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
रांची के महि के नाम से मशहूर एमएस धोनी ने ब्राउन कलर की टी-शर्ट और गॉगल्स पहने थे. बिना किसी धूमधाम के धोनी का पूरा परिवार एक कार में सवार होकर आया और मतदान करने के बाद कार में बैठकर चला गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़