मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में देश में अमन और शांति की दुआ मांगी. दरग़ाह अंजुमन सैय्यद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने उनकी जियारत कराई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी गरीब नवाज की दरगाह पहुंची.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ निजी यात्रा पर अजमेर पहुंचे हैं. सर्किट हाउस में थोड़ी देर रुकने के बाद ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत कर चादर पेश की.
हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें जब भी समय मिलता है वो अजमेर शरीफ में जियारत करने चले आते हैं. आज भी उन्हें थोड़ा समय मिला तो वो अजमेर दरगाह पर जियारत करने आ गए.
हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने गरीब नवाज से देश दुनिया के लिए अमन चैन और शांति की दुआ मांगी है. वहीं खुद के लिए कुछ मांगने पर उन्होंने कहा कि खुद के लिए कोई क्या मांगता होगा मैने भी वही मांगा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़