रविशंकर प्रसाद ने की 7वीं आर्थिक गणना की शुरुात, CSC को दी गई जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar569686

रविशंकर प्रसाद ने की 7वीं आर्थिक गणना की शुरुात, CSC को दी गई जिम्मेदारी

रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को आर्थिक गणना कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके जरिए असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे छोटे-छोटे उद्यमी और हस्त संचालित उद्योग का आंकड़ा मिल सकेगा.

रविशंकर प्रसाद ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन.

पटना : सोमवार को पटना में सातवीं आर्थिक गणना 2019 का शुभारंभ किया गया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आर्थिक गणना कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएससी पूरे देश में आर्थिक गणना करेगी और यह पेपरलेस होगी. इसमें ऐप की मदद ली जाएगी. इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने डिजिटल इंडिया की उपलब्धि भी गिनाई.

रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को आर्थिक गणना कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके जरिए असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे छोटे-छोटे उद्यमी और हस्त संचालित उद्योग का आंकड़ा मिल सकेगा.

डेटा की मदद से योजनाओं के निर्माण और उसके क्रियान्वयन में लाभ मिल सकेगा. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सीएससी की अहमियत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि आर्थिक सर्वे सीएससी के जरिये किया जायेगा. देश के असंगठित क्षेत्र को पंजीकृत कर इसकी सूचि तैयार की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि डिजिटल गांव बनाने की कोशिश तेज की गई है. देश में एक लाख डिजिटल गांव बनाए जा रहे हैं, जिससे शहर की हर सुविधा अब गांव में उपलब्ध होगी. इसके आलावा देश के ढाई लाख गांव को ऑप्टिकल फाइवर से जोड़ा जा रहा है. सीएससी अब ऑप्टिकल फाइवर और वाईफाई को आगे ले जाएगी. 

लाइव टीवी देखें-: